UP News: हादसे की फाइल में घूस लेकर किया खेल, आईजी ने एक निरीक्षक और 12 उप निरीक्षकों पर गिराई गाज... निलंबित
गोंडा में हादसे की फाइल में घूस लेकर खेल करने का मामला सामने आया है। आईजी ने एक निरीक्षक और 12 उप निरीक्षकों को निलंबित कर दिया है। आगे पढ़ें पूरी खबर...
विस्तार
यूपी के गोंडा में देवीपाटन मंडल के आईजी अमित पाठक ने भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक निरीक्षक और 12 उपनिरीक्षकों को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई सड़क दुर्घटना के एक मामले में विवेचना के दौरान गंभीर अनियमितता और हेराफेरी सामने आने के बाद की गई।
जांच में सामने आया कि विवेचक ने दुर्घटना में शामिल वाहनों और चालकों के नामों में जानबूझकर हेरफेर किया। हैरान करने वाली बात यह रही कि जो वाहन चालक घटना के समय मुंबई में मौजूद था, उसे बहराइच के मोतीपुर क्षेत्र में हुई दुर्घटना का आरोपी बना दिया।
बाइक से हुई दुर्घटना, रिकॉर्ड में दिखाया पिकअप
इतना ही नहीं, दुर्घटना बाइक से हुई थी। लेकिन, विवेचक ने रिकॉर्ड में पिकअप वाहन दिखाया। इस पूरे प्रकरण में नियमों को ताक पर रखकर तथ्यों को बदला गया। इससे भ्रष्टाचार और मिलीभगत की बू साफ तौर पर सामने आई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए आईजी अमित पाठक ने एसआईटी का गठन कर जांच करवाई। एसआईटी की रिपोर्ट में बड़े पैमाने पर अनियमितता और भ्रष्ट आचरण की पुष्टि होने के बाद यह सख्त कार्रवाई की गई।
इनके खिलाफ हुई कार्रवाई
बहराइच जनपद के हरदी थाने के उपनिरीक्षक अरुण कुमार पांडेय, थाना रामगांव के उपनिरीक्षक संजीव कुमार, थाना नवाबगंज के अशोक कुमार, थाना नानपारा के उपनिरीक्षक अशोक कुमार एवं विवेक यादव, थाना मटेरा के उपनिरीक्षक तेज नरायण यादव व राकेश कुमार, थाना नानपारा के उपनिरीक्षक राजेश्वर सिंह, थाना रामगांव के रुपनरायन गौड़, थाना मोतीपुर के उपनिरीक्षक विजय यादव व दिवाकर तिवारी, थाना बौंडी के उपनिरीक्षक मेहताब आलम, गोंडा में खरगूपुर के उपनिरीक्षक शेषनाथ पांडेय, इटियाथोक के शशांक मौर्य, श्रावस्ती जनपद के इकौना थाने के उपनिरीक्षक शैलेश कुमार व प्रेमचंद तथा भिनगा थाने के निरीक्षक योगेश सिंह व उपनिरीक्षक गुरुसेन सिंह के खिलाफ कार्रवाई हुई है।
आईजी ने साफ कहा कि भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी। पुलिस की छवि धूमिल करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। यह कार्रवाई पुलिस महकमे में साफ-सुथरी और निष्पक्ष कार्यप्रणाली का कड़ा संदेश मानी जा रही है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
