सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Hamirpur News ›   Four coffins returned home along with the mother's ashes.

Hamirpur News: मां की अस्थियों के साथ घर लौटीं चार अर्थियां

संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर Updated Mon, 15 Dec 2025 12:21 AM IST
विज्ञापन
Four coffins returned home along with the mother's ashes.
फोटो 14 एचएएमपी- 10 बिलखते परिजन। संवाद
विज्ञापन
मौदहा (हमीरपुर)। मां के निधन के बाद बेटे उसका अंतिम संस्कार करने अस्थियां विसर्जन करने निकले थे। लेकिन कुछ ही घंटों में चार अर्थियां घर लौटने पर मातम छा गया। वाहन से जैसे ही अस्थियों के साथ शव उतारे गए। हर किसी के आंसू छलक आए।
Trending Videos

सड़क हादसे में दो सगे भाइयों व एक चचेरे भाई सहित एक भतीजे की मौत से एक साथ तीन परिवार उजड़ गए। यह एक हादसा नहीं, बल्कि तीन परिवारों को जिंदगी भर दर्द दे गया। ग्योंड़ी गांव निवासी रामसहोदर की मां अनुसुइया (85) लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थी। 10 दिसंबर को उनकी मौत हो गई थी। परिवार ने तय किया कि रविवार को सभी बेटे प्रयागराज जाकर उनकी अस्थि विसर्जन करेंगे। सुबह सात लोग निजी बोलेरो कार से प्रयागराज के लिए गांव से निकले थे। किसी को अंदाजा नहीं था कि यह यात्रा उनकी जिंदगी की अंतिम यात्रा बन जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

---------------
शवों के पास बैठकर फूट-फूटकर रोया भाई

हादसे के बाद घटना स्थल पर दिल दहला देने वाला दृश्य था। चचेरा भाई अनिल कुमार शवों के पास बैठकर फूट-फूटकर रोता दिखा। अपने कांपते हाथों से परिजनों को फोन कर हादसे की जानकारी दी। सूचना पर आई पुलिस ने कटर की मदद से बोलेरो के दरवाजे काटकर शवों को बाहर निकाला। घायलों को तत्काल एंबुलेंस से बांदा के लिए भेजा।
---------------
जान गंवाने वाले सभी खेती-किसानी से जुड़े

हादसे में जान गंवाने वाले सभी मृतक खेती-किसानी से जुड़े थे। खेतीबाड़ी ही उनके परिवार का एक मात्र सहारा थी। मृतक रामसहोदर की पत्नी शांति के सिर से पति का साया उठ गया। वहीं, उनके दो बेटियां और एक बेटा के सिर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया। सोनू की पत्नी ममता और उसके तीन मासूमों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। जबकि घनश्याम अपने पीछे पत्नी जय देवी, दो बेटे अनिल (30) और विमल (20) सहित एक बेटी को रोता बिलखता छोड़ गया। वहीं, सिद्धगोपाल की पत्नी देवरती और उनके दो बेटे व एक बेटी अब ऐसे सवालों के साथ जीने को मजबूर हैं, कि उनके जवाब शायद अब किसी के पास नहीं हैं।
-------------
-------------
स्लीपर बस में सवार थे 48 यात्री

टूरिस्ट बस में चारधाम की यात्रा पर निकले गुजरात निवासी यात्री ठाकुर शरद व भरत भाई ने बताया कि बस में कुल 48 यात्री सवार थे। दुग्ध विभाग की ओर से पशुपालकों को गुजरात से चित्रकूट होते हुए चारधाम यात्रा पर भेजा है। सभी यात्री सुरक्षित हैं, सभी को एक्सप्रेसवे के विश्रामालय में ठहराया गया है। दूसरी बस की व्यवस्था कराई जा रही है।

70-80 किमी प्रति घंटा थी बस की रफ्तार



एआरटीओ प्रवर्तन अमिताभ राय ने बताया कि बांदा सीमा से 800 मीटर पहले ही हादसा हुआ है। पास में पेट्रोल पंप भी था। ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे कार सवार या तो ईंधन डलवाने के लिए अपनी रफ्तार कम किए थे या फिर धीमी गति से ही सफर कर रहे थे। कार आधी मेन लेन व आधी लेफ्ट लेन पर चल रही थी। तभी 70-80 किलोमीटर की गति से आ रही स्लीपर बस पीछे से टकरा गई। बस गुजरात के महसाना से है। इसके सारे कागजात सही पाए गए हैं।
------------
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसों पर एक नजर

- 27 सितंबर 2025 को दोपहर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर छत्तीसगढ़ के विश्राम नगर निवासी तलविंदर सिंह उर्फ अमन बाजरा (33) अपनी मां रूपरानी बाजरा (57) के साथ स्कार्पियो से पंजाब पत्नी को लेने जा रहे थे। जरिया थाने के उमरिया गांव के पास एक्सप्रेसवे पर पिछला टायर फटने से कार दुर्घटनाग्रस्त हुई और दोनों की मौत हो गई थी।

- 19 अक्तूबर 2025 को जनपद जालौन के सिरसा कलार निवासी रिंकू कुशवाहा की स्कूटी डिवाइडर से टकराने पर मौत हो गई थी।

- 31 अगस्त 2025 की रात दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में बिलगांव निवासी रवि निषाद (28), हरदुआ निवासी शनि (20) की मौके पर मौत हो गई थी। वहीं, अभय राजपूत की इलाज के दौरान मौत हुई थी।

- 4 अगस्त 2025 को हरियाणा के गुरुग्राम की क्राइम ब्रांच की टीम छत्तीसगढ़ से रायबरेली जा रही थी। धनौरी गांव के पास बोलेरो ट्रैक्टर-ट्राली से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। हादसे में एसआई संजय कुमार (45), कांस्टेबल अमित कुमार (25) की मौके पर मौत हो गई थी। जबकि एक एसआई व एक कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हुए थे।

- 10 सितंबर 2025 को जनपद जालौन के डकोर थाने के कुसमिलिया गांव निवासी महेश्वरीदीन प्रजापति की बाइक मवेशी से टकराने पर मौत हुई थी।

- 8 फरवरी 2025 को महाकुंभ प्रयागराज से हिमाचल प्रदेश जा रही यात्रियों से भरी मिनी बस एक्सप्रेसवे पर किनारे खड़े ट्रक से टकराई थी। दो यात्रियों की मौके पर मौत हुई थी, जबकि 11 लोग घायल हो गए थे।

- एक मार्च 2025 को बागेश्वर धाम से लौट रहे कार सवार दिल्ली के सेक्टर बी-25 निवासी बृजेंद्र कुमार की दुर्घटना में मौत हो गई थी। वहीं, चार लोग घायल हुए थे।

- 23 नवंबर 2024 को दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर में एक चालक की मौत हो गई थी। वहीं, दो लोग घायल हुए थे।

फोटो 14 एचएएमपी- 10 बिलखते परिजन। संवाद

फोटो 14 एचएएमपी- 10 बिलखते परिजन। संवाद

फोटो 14 एचएएमपी- 10 बिलखते परिजन। संवाद

फोटो 14 एचएएमपी- 10 बिलखते परिजन। संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed