{"_id":"693f08d278e01ce7b208f4f4","slug":"four-people-including-two-brothers-who-were-on-their-way-to-immerse-their-mothers-ashes-died-in-a-road-accident-hamirpur-news-c-12-1-knp1008-1359529-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: मां की अस्थियां विसर्जन के लिए जा रहे सगे दो भाइयों समेत चार की सड़क हादसे में मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: मां की अस्थियां विसर्जन के लिए जा रहे सगे दो भाइयों समेत चार की सड़क हादसे में मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Mon, 15 Dec 2025 12:28 AM IST
विज्ञापन
फोटो 14एचएएमपी 01 घटना स्थल पर क्षतिग्रस्त बोलेरो के पास लगी भीड़। संवाद
विज्ञापन
हमीरपुर/मौदहा। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह 10 बजे कोहरे में स्लीपर बस ने बोलेरो में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बोलेरो में सवार दो सगे भाइयों समेत एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। सगे भाई मां की अस्थियां विसर्जन करने प्रयागराज जा रहे थे। घायलों को सीएचसी से बांदा के लिए रेफर किया गया है। वहां उनका इलाज चल रहा है।
महोबा के खन्ना थाना अंतर्गत ग्योंड़ी गांव के मजरा जमनीपुरवा निवासी राम सहोदर यादव अपनी मां की अस्थियों को विसर्जित करने अपनी बोलेरो से परिवार के साथ रविवार सुबह प्रयागराज के लिए निकले थे। तभी कोतवाली क्षेत्र के इचौली गांव के पास गुजरात से चारधाम जा रही तीर्थ यात्रियों से भरी तेज रफ्तार स्लीपर बस ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। तेज आवाज के साथ ही वहां चीख पुकार मच गई। सूचना पर आई पुलिस ने कार में फंसे घायलों को किसी तरह बाहर निकाला। बस चालक मौके से भाग निकला।
हादसे में बोलेरो में सवार सगे भाई घनश्याम (34) व रामसहोदर (40) पुत्र छोटेलाल समेत सिद्ध गोपाल (60) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सोनू (38) , आशाराम (40), राधेश्याम (48) पुत्र छोटेलाल और चालक विमल (20) पुत्र घनश्याम गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें एंबुलेंस की मदद से बांदा ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। उपचार के दौरान सोनू (34) ने भी दम तोड़ दिया। तीन घायलों का उपचार चल रहा है।
कोतवाल संतोष कुमार व इचौली चौकी प्रभारी मनोज पांडेय ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर एक्सप्रेसवे पर यातायात बहाल कराया। वहीं सीओ राजकुमार पांडे घटना स्थल की पड़ताल की। बताया कि कोहरा व तेज रफ्तार के चलते हादसा हुआ है। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। साथ ही बस की जांच की जा रही है। सभी यात्रियों को सुरक्षित दूसरी बस से भेजा जा रहा है।
Trending Videos
महोबा के खन्ना थाना अंतर्गत ग्योंड़ी गांव के मजरा जमनीपुरवा निवासी राम सहोदर यादव अपनी मां की अस्थियों को विसर्जित करने अपनी बोलेरो से परिवार के साथ रविवार सुबह प्रयागराज के लिए निकले थे। तभी कोतवाली क्षेत्र के इचौली गांव के पास गुजरात से चारधाम जा रही तीर्थ यात्रियों से भरी तेज रफ्तार स्लीपर बस ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। तेज आवाज के साथ ही वहां चीख पुकार मच गई। सूचना पर आई पुलिस ने कार में फंसे घायलों को किसी तरह बाहर निकाला। बस चालक मौके से भाग निकला।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे में बोलेरो में सवार सगे भाई घनश्याम (34) व रामसहोदर (40) पुत्र छोटेलाल समेत सिद्ध गोपाल (60) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सोनू (38) , आशाराम (40), राधेश्याम (48) पुत्र छोटेलाल और चालक विमल (20) पुत्र घनश्याम गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें एंबुलेंस की मदद से बांदा ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। उपचार के दौरान सोनू (34) ने भी दम तोड़ दिया। तीन घायलों का उपचार चल रहा है।
कोतवाल संतोष कुमार व इचौली चौकी प्रभारी मनोज पांडेय ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर एक्सप्रेसवे पर यातायात बहाल कराया। वहीं सीओ राजकुमार पांडे घटना स्थल की पड़ताल की। बताया कि कोहरा व तेज रफ्तार के चलते हादसा हुआ है। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। साथ ही बस की जांच की जा रही है। सभी यात्रियों को सुरक्षित दूसरी बस से भेजा जा रहा है।

फोटो 14एचएएमपी 01 घटना स्थल पर क्षतिग्रस्त बोलेरो के पास लगी भीड़। संवाद

फोटो 14एचएएमपी 01 घटना स्थल पर क्षतिग्रस्त बोलेरो के पास लगी भीड़। संवाद

फोटो 14एचएएमपी 01 घटना स्थल पर क्षतिग्रस्त बोलेरो के पास लगी भीड़। संवाद

फोटो 14एचएएमपी 01 घटना स्थल पर क्षतिग्रस्त बोलेरो के पास लगी भीड़। संवाद