{"_id":"693f04a9858ebfbcf5049c84","slug":"the-derogatory-comments-on-social-media-have-sparked-outrage-among-the-goldsmith-community-hamirpur-news-c-223-1-hmp1028-133678-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी से स्वर्णकार समाज में आक्रोश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी से स्वर्णकार समाज में आक्रोश
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Mon, 15 Dec 2025 12:10 AM IST
विज्ञापन
फोटो 14 एचएएमपी 14 राठ कोतवाली में शिकायती पत्र देते स्वर्णकार समाज के लोग। संवाद
विज्ञापन
राठ। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर स्वर्णकार समाज के खिलाफ अभद्र भाषा लिखने से स्वर्णकार समाज में आक्रोश है। रविवार को समाज के लोगों ने कोतवाली में शिकायत की है।
स्वर्णकार धर्मशाला के अध्यक्ष सुरेश सोनी ने बताया कि फेसबुक पर चंद्र राजपूत बाबा जी के नाम से आईडी है। इसपर समाज के प्रति अभद्र शब्दों का प्रयोग किया गया। वहीं पप्पू प्रधान नंदना के नाम से संचालित आईडी से एक जाति विशेष के लिए गाली का प्रयोग किया गया।
कहा कि सोशल मीडिया पर एक जाति विशेष के खिलाफ अभद्र शब्दों के प्रयोग से समस्त स्वर्णकार समाज में रोष है। नगर पालिका सभासद आकाश सोनी, रोहित सोनी, दीपक सोनी, बबलू सोनी, नरेंद्र सोनी, यश सोनी, कौशल जड़िया, जय जड़िया, शिवम सोनी, अमित, दिलीप आदि ने कोतवाली पहुंच विरोध जताते हुए शिकायती पत्र दिया।
कोतवाल राकेश कुमार सिंह ने कहा कि दोनों पक्षों को कोतवाली में बुलाया गया था। फेसबुक पर पोस्ट डालने वाले ने माफीनामा लिखकर दिया है। जिससे स्वर्णकार समाज के लोग संतुष्ट होकर चले गए हैं।
Trending Videos
स्वर्णकार धर्मशाला के अध्यक्ष सुरेश सोनी ने बताया कि फेसबुक पर चंद्र राजपूत बाबा जी के नाम से आईडी है। इसपर समाज के प्रति अभद्र शब्दों का प्रयोग किया गया। वहीं पप्पू प्रधान नंदना के नाम से संचालित आईडी से एक जाति विशेष के लिए गाली का प्रयोग किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कहा कि सोशल मीडिया पर एक जाति विशेष के खिलाफ अभद्र शब्दों के प्रयोग से समस्त स्वर्णकार समाज में रोष है। नगर पालिका सभासद आकाश सोनी, रोहित सोनी, दीपक सोनी, बबलू सोनी, नरेंद्र सोनी, यश सोनी, कौशल जड़िया, जय जड़िया, शिवम सोनी, अमित, दिलीप आदि ने कोतवाली पहुंच विरोध जताते हुए शिकायती पत्र दिया।
कोतवाल राकेश कुमार सिंह ने कहा कि दोनों पक्षों को कोतवाली में बुलाया गया था। फेसबुक पर पोस्ट डालने वाले ने माफीनामा लिखकर दिया है। जिससे स्वर्णकार समाज के लोग संतुष्ट होकर चले गए हैं।