{"_id":"6938573ff0f224b34f059c2c","slug":"police-fir-lodged-on-bank-manager-hapur-news-c-135-1-hpr1001-133943-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: खाते से 2.14 लाख रुपये निकालने के आरोप में शाखा प्रबंधक समेत अन्य कर्मचारियों पर मुकदमा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: खाते से 2.14 लाख रुपये निकालने के आरोप में शाखा प्रबंधक समेत अन्य कर्मचारियों पर मुकदमा
संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़
Updated Tue, 09 Dec 2025 10:37 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बाबूगढ़। थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर आजमपुर निवासी करन सिंह ने गांव स्थित बैंक के शाखा प्रबंधक पर कर्मचारियों से साठगांठ कर उनके खाते से 2.14 लाख रुपये निकालने का आरोप लगाया है। आरोप है कि शाखा प्रबंधक ने बैंक में डकैती कराकर उन्हें झूठे केस में फंसाने व जान से मारने की धमकी भी दी है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने शाखा प्रबंधक व अन्य कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
करन सिंह ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उनका और उनकी भाभी का गांव के प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में संयुक्त खाता है। उनके खाते में करीब 2.42 लाख रुपये ज्यादा की धनराशि जमा थी। खाते में उनका मोबाइल फोन नंबर भी दर्ज है। 17 मार्च 2025 को समय करीब पांच बजे खाते से करीब 2.14 लाख रुपये निकलने का उनके मोबाइल पर संदेश आया था, जबकि उन्होंने व भाभी ने खाते से कोई धनराशि नहीं निकाली थी। न ही इस खाते का किसी को चेक दिया था।
उन्होंने खाते से निकली धनराशि के संबंध में बैंक कर्मचारियों से शिकायत की। आरोप है कि शाखा प्रबंधक राहुल ने उनकी शिकायत नहीं ली। शिकायत करने की बात पर शाखा प्रबंधक उनसे अभद्रता करने लगा। 10 जुलाई को उन्होंने डाक द्वारा शाखा प्रबंधक को शिकायत भेजी। समस्या का समाधान न होने पर पांच अप्रैल को उन्होंने ऑनलाइन बैकिंग लोकपाल पर भी शिकायत की। इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। शिकायत करने पर शाखा प्रबंधक और उनके कर्मचारी बैंक में डकैती कराकर उन्हें झूठे केस में फंसाने और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। एसपी से शिकायत करने पर जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो न्यायालय की शरण ली। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर शाखा प्रबंधक राहुल व अन्य कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच में दोषी पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
करन सिंह ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उनका और उनकी भाभी का गांव के प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में संयुक्त खाता है। उनके खाते में करीब 2.42 लाख रुपये ज्यादा की धनराशि जमा थी। खाते में उनका मोबाइल फोन नंबर भी दर्ज है। 17 मार्च 2025 को समय करीब पांच बजे खाते से करीब 2.14 लाख रुपये निकलने का उनके मोबाइल पर संदेश आया था, जबकि उन्होंने व भाभी ने खाते से कोई धनराशि नहीं निकाली थी। न ही इस खाते का किसी को चेक दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने खाते से निकली धनराशि के संबंध में बैंक कर्मचारियों से शिकायत की। आरोप है कि शाखा प्रबंधक राहुल ने उनकी शिकायत नहीं ली। शिकायत करने की बात पर शाखा प्रबंधक उनसे अभद्रता करने लगा। 10 जुलाई को उन्होंने डाक द्वारा शाखा प्रबंधक को शिकायत भेजी। समस्या का समाधान न होने पर पांच अप्रैल को उन्होंने ऑनलाइन बैकिंग लोकपाल पर भी शिकायत की। इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। शिकायत करने पर शाखा प्रबंधक और उनके कर्मचारी बैंक में डकैती कराकर उन्हें झूठे केस में फंसाने और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। एसपी से शिकायत करने पर जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो न्यायालय की शरण ली। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर शाखा प्रबंधक राहुल व अन्य कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच में दोषी पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।