{"_id":"697b98d21bed52da7e09a1be","slug":"uploading-of-same-photo-in-muster-roll-for-five-days-po-asked-to-reply-hardoi-news-c-213-1-sknp1042-144106-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: पांच दिन के मस्टर रोल में एक ही फोटो की अपलोड, पीओ से जवाब तलब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: पांच दिन के मस्टर रोल में एक ही फोटो की अपलोड, पीओ से जवाब तलब
विज्ञापन
विज्ञापन
हरपालपुर। ब्लॉक की ग्राम पंचायत सुरजूपुर में मनरेगा मद के बंधा बनवाए जाने के काम में पांच दिन के कार्यों में एक ही फोटो अपलोड की गई। ऑनलाइन गडबड़ी पर श्रम रोजगार उपायुक्त रवि प्रकाश सिंह ने हरपालपुर के पीओ (कार्यक्रम अधिकारी) से जवाब तलब किया है।
श्रम रोजगार उपायुक्त की तरफ से दिए गए नोटिस में कहा कि 14 जनवरी 2026 को विकास खंड हरपालपुर की ग्राम पंचायत सुरजूपुर दुर्जना में मनरेगा मद में कराए गए कार्य के एनएमएमएस परीक्षण में पाया गया कि उमेश के खेत से जयवीर के खेत तक मार्जिनल बंड पर पांच दिन के मस्टर रोल 3,475 से 3479 जारी है। इसमें कार्य के सभी मस्टर रोल पर अलग-अलग दिनांक पर एक ही फोटो अपलोड की गई है। सभी फोटो में उपस्थित श्रमिक एक समान दिखाई पड़ रहे हैं। परीक्षण में यह भी पाया गया कि फोटो से फोटो अपलोड की गई है। इसके परीक्षण में कई कमियां पाई गई हैं।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार के आदेश के क्रम में श्रमिकों की फोटो एनएमएमएस पर अपलोड नहीं की गई है। एनएमएमएस पर भिन्न-भिन्न कार्यों पर एक ही श्रमिकों की फोटो अपलोड करना गलत है। द्वितीय पाली में कार्यस्थल पर लगे श्रमिकों की फोटो अपलोड नहीं की गई है। कहा कि एनएमएमएस पर अपलोड की गई फोटो ब्लर स्क्रैप है। फोटो से फोटो खींचकर अपलोड की गई है। उन्होंने संबंधित कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पीओ से तथ्यों सहित जवाब मांगा है।
Trending Videos
श्रम रोजगार उपायुक्त की तरफ से दिए गए नोटिस में कहा कि 14 जनवरी 2026 को विकास खंड हरपालपुर की ग्राम पंचायत सुरजूपुर दुर्जना में मनरेगा मद में कराए गए कार्य के एनएमएमएस परीक्षण में पाया गया कि उमेश के खेत से जयवीर के खेत तक मार्जिनल बंड पर पांच दिन के मस्टर रोल 3,475 से 3479 जारी है। इसमें कार्य के सभी मस्टर रोल पर अलग-अलग दिनांक पर एक ही फोटो अपलोड की गई है। सभी फोटो में उपस्थित श्रमिक एक समान दिखाई पड़ रहे हैं। परीक्षण में यह भी पाया गया कि फोटो से फोटो अपलोड की गई है। इसके परीक्षण में कई कमियां पाई गई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि भारत सरकार के आदेश के क्रम में श्रमिकों की फोटो एनएमएमएस पर अपलोड नहीं की गई है। एनएमएमएस पर भिन्न-भिन्न कार्यों पर एक ही श्रमिकों की फोटो अपलोड करना गलत है। द्वितीय पाली में कार्यस्थल पर लगे श्रमिकों की फोटो अपलोड नहीं की गई है। कहा कि एनएमएमएस पर अपलोड की गई फोटो ब्लर स्क्रैप है। फोटो से फोटो खींचकर अपलोड की गई है। उन्होंने संबंधित कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पीओ से तथ्यों सहित जवाब मांगा है।
