{"_id":"67055d49233a39905d0397e7","slug":"food-safety-department-team-conducted-raids-2024-10-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: खाद्य सुरक्षा विभाग टीम ने मारे छापे, मिलावट के शक में लिए नमूने","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: खाद्य सुरक्षा विभाग टीम ने मारे छापे, मिलावट के शक में लिए नमूने
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Tue, 08 Oct 2024 09:57 PM IST
सार
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मिलावट के शक में साबूदाना, मूंगफली दाना, खुला साबूदाना, साबूदाना पापड़ और काला चना के पांच नमूने लिए।
विज्ञापन
रिलाइंस रिटेल स्मार्ट बाजार में खाद्य वस्तुओं की जांच करती टीम
- फोटो : विभाग
विज्ञापन
विस्तार
नवरात्र के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने अलीगढ़ रोड स्थित रिलाइंस रिटेल के स्मार्ट बाजार का निरीक्षण किया। मिलावट के शक में साबूदाना, मूंगफली दाना, खुला साबूदाना, साबूदाना पापड़ और काला चना के पांच नमूने लिए।
Trending Videos
सहायक आयुक्त खाद्य रणधीर सिंह और मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई की। टीम ने महमूदपुर बरसै स्थित जय श्रीफूड प्रालि से खुली नमकीन और खुला रिफाइंड पामोलीन ऑयल के कुल दो नमूने लिए। स्मार्ट बाजार में करीब 30 किग्रा दूषित फल और सब्जी कारोबारी की सहमति से नष्ट कराया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मेंडू रोड स्थित प्रशांत ट्रेडर्स से टीम ने कुट्टू का आटा, एवरी डे मेगा मार्ट से साबूदाना, विष्णुपुरी स्थित सौरभ राना की दुकान से कुट्टू के आटा का नमूना मिलावट के संदेह के आधार पर लिया। कस्बा सहपऊ के बड़ा बाजार स्थित रविकांत वार्ष्णेय की किराना की दुकान से साबूदाना का नमूना मिलावट के संदेह पर जांच के लिए लिया गया।