सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Aligarh News ›   gas cylinder parked on track, stopped Cafiat Express with emergency brake

ट्रैक पर रखा था गैस सिलिंडर: इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी कैफियत एक्सप्रेस, ट्रेन पलटाने की साजिश तो नहीं, मुकदमा

अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़ Published by: अलीगढ़ ब्यूरो Updated Mon, 17 Nov 2025 02:23 AM IST
सार

दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर सिलिंडर मिलना बड़े सवाल खड़े कर रहा है। हालांकि रेलवे सुरक्षा से जुड़े अधिकारी कुछ भी खुलकर नहीं बोल रहे। मगर इसे शरारत के साथ-साथ ट्रेन पलटाने की साजिश से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

विज्ञापन
gas cylinder parked on track, stopped Cafiat Express with emergency brake
मालगोदाम स्थित रेलवे ट्रैक पर रखा सिलिंडर - फोटो : आरपीएफ
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली विस्फोट के बाद प्रदेश भर में जारी अलर्ट के बीच 16 नवंबर सुबह अलीगढ़ में देश के महत्वपूर्ण दिल्ली-हावड़ा रूट पर खाली छोटा गैस सिलिंडर पड़ा मिला। यह देख दिल्ली की ओर जा रही कैफियत एक्सप्रेस के चालक दल को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकनी पड़ी। शहरी आबादी में सीमा फाटक के पास ट्रैक पर सिलिंडर मिलने की खबर पर सुरक्षा टीमें दौड़ पड़ीं। इसे ट्रेन पलटाने की साजिश या शरारत मानकर जांच की जा रही है। रेलवे द्वारा बन्नादेवी में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Trending Videos


घटनाक्रम के अनुसार आरपीएफ के सहायक आयुक्त गुलजार सिंह के अनुसार आजमगढ़ से चलकर दिल्ली जाने वाली गाड़ी संख्या 12225 कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 05:20 बजे अलीगढ़ से गुजर रही थी। तभी सीमा फाटक व जेल पुल के मध्य खंभा संख्या 1328/ 17-19 रेलवे ट्रैक पर एक खाली एलपीजी छोटा गैस सिलिंडर पड़ा हुआ मिला। जैसे ही लोको पायलट की नजर पड़ी तो उसने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। इस सूचना पर पॉइंट्समैन तुरंत मौके पर पहुंचा और पाया कि सिलिंडर पूरी तरह से खाली था।
विज्ञापन
विज्ञापन


खबर पर आरपीएफ, जीआरपी, थाना बन्नादेवी पुलिस, फॉरेंसिक टीम आदि मौके पर आ पहुंची। पहले रेलवे से जुड़े अफसर पूरे मामले को गोपनीय बताते हुए चुप्पी साधे रहे। हालांकि दोपहर बाद इस मामले में रेलवे इंजीनियरिंग विभाग के पेट्रोलमैन कुलदीप गुप्ता की ओर से थाना बन्नादेवी में रेलवे एक्ट के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।

रेलवे ट्रैक के सहारे एलपीजी का खाली गैस सिलिंडर मिला है। घटना के मद्देनजर पूरी सक्रियता से मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। इसके लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज व अन्य जांच के तरीकों से रेलवे ट्रैक पर गैस सिलिंडर रखने वालों की खोजबीन हो रही है।- मृगांक शेखर पाठक, एसपी सिटी


कहीं ट्रेन पलटाने की साजिश तो नहीं, एजेंसियां सतर्क
शहरी आबादी क्षेत्र में सीमा क्रासिंग व जेल पुल के मध्य रविवार सुबह देश के महत्वपूर्ण दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर सिलिंडर मिलना बड़े सवाल खड़े कर रहा है। हालांकि रेलवे सुरक्षा से जुड़े अधिकारी कुछ भी खुलकर नहीं बोल रहे। मगर इसे शरारत के साथ-साथ ट्रेन पलटाने की साजिश से भी जोड़कर देखा जा रहा है। यह सिलिंडर बीच ट्रैक पर पड़ा था। तीन किलोग्राम का खाली एलपीजी गैस सिलिंडर यहां किस तरह से आया। किसी ने गलती से फेंक दिया तो बीच ट्रैक पर ही फेंका गया? ये सवाल है। साथ में यह भी है कि अगर जानबूझकर फेंका गया तो उसके पीछे की नीयत क्या रही होगी। इसे ट्रेन पलटाने की साजिश से इन्कार नहीं किया जा सकता। इस संबंध में रेलवे टीम ने ज्वाइंट नोट तैयार किया है। साथ में पुलिस, आरपीएफ के साथ-साथ सुरक्षा एजेंसियां गैस सिलिंडर रखने वाले की तलाश में जुट गई हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed