{"_id":"66d9c824208fa08461083c16","slug":"raids-on-rabri-manufacturing-units-in-hathras-2024-09-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: रबड़ी बनाने वाली इकाइयों पर छापा, उपकरण किए सील","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: रबड़ी बनाने वाली इकाइयों पर छापा, उपकरण किए सील
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Thu, 05 Sep 2024 08:33 PM IST
सार
सादाबाद में कृष्णा टॉकीज के निकट स्थित रबड़ी बनाने की इकाई को बंद कराने का आदेश जारी किया गया था। इसके अनुपालन में इकाई के बेबी वायलर और डीजी सेट को सील कर दिया गया है। इसके निकट स्थित दूसरी रबड़ी बनाने की इकाई में उत्पादन बंद करने का आदेश जारी किया गया था। यहां भी डीजी सेट को सील कर दिया गया है।
विज्ञापन
रबडी इकाई पर छापा मार कार्रवाई करते सहायक पर्यावरण अभियंता व तहसीलदार
- फोटो : विभाग
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अलीगढ़ के सहायक पर्यावरण अभियंता प्रथम अजय कुमार ने प्रभारी तहसीलदार अंजली सिंह के साथ कस्बे के सिनेमा हॉल के निकट स्थित रबड़ी बनाने वाली दो इकाइयों पर छापा मारा।
Trending Videos
सहायक पर्यावरण अभियंता अजय कुमार ने बताया कि बोर्ड मुख्यालय द्वारा सादाबाद में कृष्णा टॉकीज के निकट स्थित रबड़ी बनाने की इकाई को बंद कराने का आदेश जारी किया गया था। इसके अनुपालन में इकाई के बेबी वायलर और डीजी सेट को सील कर दिया गया है। इसके निकट स्थित दूसरी रबड़ी बनाने की इकाई में उत्पादन बंद करने का आदेश जारी किया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
निरीक्षण में 15 केवीए क्षमता का डीजल संचालित डीजी स्थापित कराया गया। इकाई में भट्ठी और बायलर स्थापित नहीं पाया गया। डीजी सेट को सील कर दिया गया है। इकाई प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया है कि बिना पूर्व अनुमति के प्रदूषणकारी स्रोतों का संचालन न किया जाए।