{"_id":"697cee8aa9feded8220b2177","slug":"auto-stolen-from-talgram-found-near-khojipur-kannauj-news-c-214-1-knj1005-144004-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: खोजीपुर के पास मिला तालग्राम से लूटा गया ऑटो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: खोजीपुर के पास मिला तालग्राम से लूटा गया ऑटो
विज्ञापन
विज्ञापन
छिबरामऊ (कन्नौज)। तालग्राम-तेराजाकेट मार्ग पर लहंगों से भरे ऑटो की लूट के मामले में पुलिस को शुक्रवार को अहम सुराग हाथ लगे हैं। घटना को अंजाम देने वाले बदमाश ऑटो को सौरिख रोड पर खोजीपुर गांव के पास एक मंदिर के समीप छोड़कर लहंगों का पार्सल लेकर फरार हो गए थे। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लावारिस हालत में खड़े ऑटो को बरामद कर लिया और उसे तालग्राम थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस अब फरार लुटेरों की तलाश में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
फर्रुखाबाद जिले के थाना कमालगंज के भोजपुर निवासी जरदोजी कारोबारी अहमद नूर, तैयार लहंगों का पार्सल राजस्थान के जोधपुर भेजते हैं। गुरुवार की रात साढ़े आठ बजे, तालग्राम के मोहल्ला गढ़ी गोखर निवासी शकील, 55 लहंगों से भरा पार्सल ऑटो में लादकर ले जा रहे थे। इसी दौरान ग्राम बिरौली के पास दो बाइकों पर सवार छह बदमाशों ने तमंचों के बल पर ऑटो को रोका। शकील को बंधक बनाकर झाड़ियों में फेंकने के बाद बदमाश लहंगों से भरा ऑटो लेकर चंपत हो गए। पुलिस को चकमा देने के उद्देश्य से उन्होंने ऑटो को खोजीपुर गांव के पास छोड़कर पार्सल अपने साथ ले गए।
इस बीच, तालग्राम थानाध्यक्ष विनय शर्मा ने लूटा गया ऑटो बरामद होने की बात को सिरे से नकार दिया है। पुलिस की जांच जारी है और लुटेरों की पहचान व माल की बरामदगी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
-- -- -- -- -
Trending Videos
फर्रुखाबाद जिले के थाना कमालगंज के भोजपुर निवासी जरदोजी कारोबारी अहमद नूर, तैयार लहंगों का पार्सल राजस्थान के जोधपुर भेजते हैं। गुरुवार की रात साढ़े आठ बजे, तालग्राम के मोहल्ला गढ़ी गोखर निवासी शकील, 55 लहंगों से भरा पार्सल ऑटो में लादकर ले जा रहे थे। इसी दौरान ग्राम बिरौली के पास दो बाइकों पर सवार छह बदमाशों ने तमंचों के बल पर ऑटो को रोका। शकील को बंधक बनाकर झाड़ियों में फेंकने के बाद बदमाश लहंगों से भरा ऑटो लेकर चंपत हो गए। पुलिस को चकमा देने के उद्देश्य से उन्होंने ऑटो को खोजीपुर गांव के पास छोड़कर पार्सल अपने साथ ले गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस बीच, तालग्राम थानाध्यक्ष विनय शर्मा ने लूटा गया ऑटो बरामद होने की बात को सिरे से नकार दिया है। पुलिस की जांच जारी है और लुटेरों की पहचान व माल की बरामदगी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
