{"_id":"697cedf31aae16502a0ce66c","slug":"villagers-raised-the-demand-for-housing-and-pension-in-the-chaupal-kannauj-news-c-214-1-knj1005-144012-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: चौपाल में ग्रामीणों ने आवास व पेंशन की मांग उठाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: चौपाल में ग्रामीणों ने आवास व पेंशन की मांग उठाई
विज्ञापन
विज्ञापन
गुरसहायगंज। तालग्राम विकास खंड की ग्राम पंचायतों तिसौली और पनगवां में शुक्रवार को ग्राम चौपालों का आयोजन हुआ। इसमें ग्रामीणों ने आवास, पेंशन, राशन कार्ड और सड़क पर जलभराव जैसी प्रमुख समस्याओं को उठाया। खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) उमाशंकर साहू ने ग्रामीणों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया।
ग्राम पंचायत तिसौली में ग्रामीणों ने पेंशन और प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ी समस्याओं के समाधान की मांग की। बीडीओ ने ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। इस दौरान गर्भवती महिलाओं शिवानी और आरती की गोद भराई की रस्में संपन्न हुईं, साथ ही अरब नामक बच्चे का अन्नप्राशन संस्कार भी किया गया। रामकरन और ओमप्रकाश ने परिवार रजिस्टर उपलब्ध कराने की गुजारिश की। पनगवां ग्राम पंचायत में मजरा नैनापुर के मुख्य मार्ग पर जलभराव की समस्या को प्रमुखता से उठाया गया। फूलमती और पूनम ने रुकी हुई पेंशन को बहाल कराने की मांग की। श्यामा देवी और पूनम देवी ने आवास की आवश्यकता बताई। विमला देवी ने राशन कार्ड बनवाने का अनुरोध किया।
बीडीओ उमाशंकर साहू ने सभी उपस्थित ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा। उन्होंने महिलाओं को मनरेगा के तहत कार्य उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए, ताकि उनकी आजीविका सुनिश्चित हो सके। इन चौपालों का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की मूलभूत समस्याओं को समझना और उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करना था।
-- -- -- -- --
फोटो :30: नवजात बच्चे को खीर खिलाकर अन्न प्राशन करते डीडीओ एनडी द्विवेदी। संवाद
समय से पूरे कराएं गांवों के विकास कार्य
संवाद न्यूज एजेंसी
खड़िनी। ग्राम सभा ग्यासपुर में शुक्रवार को चौपाल हुई। इसमें जिला विकास अधिकारी नरेंद्र देव द्विवेदी ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और सरकारी योजनाओं के लाभ के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि योजनाओं का लाभ लेने में किसी भी बिचौलिए के चक्कर में पड़ने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि समस्या समाधान के लिए सीधे अधिकारियों से संपर्क किया जाना चाहिए।
डीडीओ ने कहा कि यदि कोई सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर सुविधा शुल्क मांगता है, तो इसकी शिकायत बीडीओ या सीधे उनसे की जाए। ऐसे दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों को वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन, सामूहिक विवाह समारोह जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं के लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया की जानकारी दी। साथ ही, उन्होंने संबंधित अधिकारियों को गांव में चल रहे विकास कार्यों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरा करने के सख्त निर्देश दिए।
इस अवसर पर बाल विकास पुष्टाहार विभाग की ओर से गौरव सविता के नवजात शिशु का अन्नप्राशन कराया गया और प्रांशु की पत्नी की गोद भराई की रस्म अदा की गई। चौपाल में ग्रामीणों ने पानी की आपूर्ति, सामूहिक विवाह पंजीकरण और राशन वितरण जैसी समस्याओं को उठाया। इस दौरान खंड विकास अधिकारी मनोज पोरवाल, एडीओ पंचायत अतुल मिश्रा, सचिव मुनीश बाबू, अभियंता संदीप माथुर, प्रधान प्रीति सिंह तथा प्रतिनिधि अवनीश कुमार सिंह भी उपस्थित रहे।
Trending Videos
ग्राम पंचायत तिसौली में ग्रामीणों ने पेंशन और प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ी समस्याओं के समाधान की मांग की। बीडीओ ने ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। इस दौरान गर्भवती महिलाओं शिवानी और आरती की गोद भराई की रस्में संपन्न हुईं, साथ ही अरब नामक बच्चे का अन्नप्राशन संस्कार भी किया गया। रामकरन और ओमप्रकाश ने परिवार रजिस्टर उपलब्ध कराने की गुजारिश की। पनगवां ग्राम पंचायत में मजरा नैनापुर के मुख्य मार्ग पर जलभराव की समस्या को प्रमुखता से उठाया गया। फूलमती और पूनम ने रुकी हुई पेंशन को बहाल कराने की मांग की। श्यामा देवी और पूनम देवी ने आवास की आवश्यकता बताई। विमला देवी ने राशन कार्ड बनवाने का अनुरोध किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीडीओ उमाशंकर साहू ने सभी उपस्थित ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा। उन्होंने महिलाओं को मनरेगा के तहत कार्य उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए, ताकि उनकी आजीविका सुनिश्चित हो सके। इन चौपालों का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की मूलभूत समस्याओं को समझना और उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करना था।
फोटो :30: नवजात बच्चे को खीर खिलाकर अन्न प्राशन करते डीडीओ एनडी द्विवेदी। संवाद
समय से पूरे कराएं गांवों के विकास कार्य
संवाद न्यूज एजेंसी
खड़िनी। ग्राम सभा ग्यासपुर में शुक्रवार को चौपाल हुई। इसमें जिला विकास अधिकारी नरेंद्र देव द्विवेदी ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और सरकारी योजनाओं के लाभ के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि योजनाओं का लाभ लेने में किसी भी बिचौलिए के चक्कर में पड़ने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि समस्या समाधान के लिए सीधे अधिकारियों से संपर्क किया जाना चाहिए।
डीडीओ ने कहा कि यदि कोई सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर सुविधा शुल्क मांगता है, तो इसकी शिकायत बीडीओ या सीधे उनसे की जाए। ऐसे दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों को वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन, सामूहिक विवाह समारोह जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं के लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया की जानकारी दी। साथ ही, उन्होंने संबंधित अधिकारियों को गांव में चल रहे विकास कार्यों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरा करने के सख्त निर्देश दिए।
इस अवसर पर बाल विकास पुष्टाहार विभाग की ओर से गौरव सविता के नवजात शिशु का अन्नप्राशन कराया गया और प्रांशु की पत्नी की गोद भराई की रस्म अदा की गई। चौपाल में ग्रामीणों ने पानी की आपूर्ति, सामूहिक विवाह पंजीकरण और राशन वितरण जैसी समस्याओं को उठाया। इस दौरान खंड विकास अधिकारी मनोज पोरवाल, एडीओ पंचायत अतुल मिश्रा, सचिव मुनीश बाबू, अभियंता संदीप माथुर, प्रधान प्रीति सिंह तथा प्रतिनिधि अवनीश कुमार सिंह भी उपस्थित रहे।
