{"_id":"697ceec1a60f23365c0df881","slug":"chill-increased-due-to-cold-wind-dense-fog-reduced-visibility-kannauj-news-c-214-1-knj1006-143998-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: सर्द हवा से ठिठुरन बढ़ी, घने कोहरे ने दृश्यता घटाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: सर्द हवा से ठिठुरन बढ़ी, घने कोहरे ने दृश्यता घटाई
विज्ञापन
विज्ञापन
कन्नौज। मौसम ने शुक्रवार को अचानक करवट ली है। कई दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। सुबह के समय सड़कों पर छाए घने कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम हो गई है जिससे हाईवे पर वाहनों को बेहद धीमी गति से चलना पड़ रहा है। चालकों को दिन में भी लाइट जलाकर सफर करने को मजबूर होना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी मौसम में बदलाव की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यू एक सप्ताह से कोहरा कम हो गया था पर बुधवार को हुई बारिश के बाद से ठंडक बढ़ गई है। सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा जो दोपहर तक बना रहा। सर्द हवाओं के चलने से ठंड और बढ़ गई। मौसम वैज्ञानिक डॉ. अमरेंद्र कुमार ने बताया कि आने वाले दो दिनों में जिले में बादल छाए रहने का अनुमान है। वहीं, दो से चार फरवरी के बीच तेज हवाओं, गरज-चमक और ओलावृष्टि के साथ स्थानीय स्तर पर हल्की बारिश होने की संभावना है। सुबह और रात में हल्का कोहरा छाए रहने की भी उम्मीद है। हालांकि, दिन के समय हल्की धूप निकलने से ठंड से कुछ राहत मिल सकती है। इस बदलते मौसम के कारण किसानों को भी चिंता सता रही है।
-- -- -
Trending Videos
मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यू एक सप्ताह से कोहरा कम हो गया था पर बुधवार को हुई बारिश के बाद से ठंडक बढ़ गई है। सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा जो दोपहर तक बना रहा। सर्द हवाओं के चलने से ठंड और बढ़ गई। मौसम वैज्ञानिक डॉ. अमरेंद्र कुमार ने बताया कि आने वाले दो दिनों में जिले में बादल छाए रहने का अनुमान है। वहीं, दो से चार फरवरी के बीच तेज हवाओं, गरज-चमक और ओलावृष्टि के साथ स्थानीय स्तर पर हल्की बारिश होने की संभावना है। सुबह और रात में हल्का कोहरा छाए रहने की भी उम्मीद है। हालांकि, दिन के समय हल्की धूप निकलने से ठंड से कुछ राहत मिल सकती है। इस बदलते मौसम के कारण किसानों को भी चिंता सता रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
