{"_id":"697cee5c5b0533ceff0d2934","slug":"fir-against-youth-who-took-student-to-hotel-kannauj-news-c-214-1-knj1005-143980-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: छात्रा को होटल ले जाने वाले युवक पर प्राथमिकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: छात्रा को होटल ले जाने वाले युवक पर प्राथमिकी
विज्ञापन
विज्ञापन
तालग्राम (कन्नौज)। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली एक हाईस्कूल की छात्रा को उसी गांव के गैर समुदाय के युवक द्वारा स्कूल से होटल में ले जाने का मामला सामने आया है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। छात्रा की मां की तहरीर पर पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
घटना तालग्राम थाना क्षेत्र के एक गांव की है। गांव निवासी महिला ने शिकायत में बताया कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री ताहपुर के एक इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की छात्रा है। पति केरल में रहकर मजदूरी का काम करता है। इसी गांव का नौशाद नाम का युवक जयपुर में सिलाई का काम करता है। एक साल पहले आरोपी युवक ने छात्रा से दोस्ती कर ली थी। दोनों के बीच इंस्टाग्राम पर बातचीत होती रहती थी और यह दोस्ती प्रेम-प्रसंग में बदल गई। गुरुवार को युवक छात्रा के स्कूल पहुंचा और उसे अपने साथ इंदरगढ़ ले गया। वहां एक होटल के बाहर दोनों को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया। कार्यकर्ताओं ने दोनों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया, जिसके बाद उन्हें तालग्राम थाने लाया गया।
थाना प्रभारी विनय कुमार शर्मा ने बताया कि छात्रा की मां की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक नौशाद के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Trending Videos
घटना तालग्राम थाना क्षेत्र के एक गांव की है। गांव निवासी महिला ने शिकायत में बताया कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री ताहपुर के एक इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की छात्रा है। पति केरल में रहकर मजदूरी का काम करता है। इसी गांव का नौशाद नाम का युवक जयपुर में सिलाई का काम करता है। एक साल पहले आरोपी युवक ने छात्रा से दोस्ती कर ली थी। दोनों के बीच इंस्टाग्राम पर बातचीत होती रहती थी और यह दोस्ती प्रेम-प्रसंग में बदल गई। गुरुवार को युवक छात्रा के स्कूल पहुंचा और उसे अपने साथ इंदरगढ़ ले गया। वहां एक होटल के बाहर दोनों को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया। कार्यकर्ताओं ने दोनों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया, जिसके बाद उन्हें तालग्राम थाने लाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
थाना प्रभारी विनय कुमार शर्मा ने बताया कि छात्रा की मां की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक नौशाद के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
