{"_id":"697ced3e66fdf3056800bb41","slug":"inspection-of-mahadevi-ghat-and-arrangements-seen-kannauj-news-c-214-1-knj1006-144014-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: महादेवी घाट का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: महादेवी घाट का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं
विज्ञापन
विज्ञापन
कन्नौज। माघी पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए आने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री और एसपी विनोद कुमार ने शुक्रवार को महादेवी घाट का निरीक्षण किया। उन्होंने घाट पर साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा घेरे का जायजा लिया। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगा। जल पुलिस और गोताखोरों को भी किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए अलर्ट मोड पर रखा गया है। भीड़ नियंत्रण के लिए जगह-जगह अस्थाई चौकियां और बैरियर बनाए गए हैं। जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं और आम नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने और डायवर्जन प्लान के अनुसार ही यात्रा करने की अपील की है।
हरदोई रोड पर बनाए गए चेक पोस्ट और बैरियर
भीड़ नियंत्रण के लिए जगह-जगह अस्थाई चौकियां और बैरियर बनाए गए हैं। जिला प्रशासन ने अपील की है कि श्रद्धालु और आम नागरिक यातायात नियमों का पालन करें और डायवर्जन प्लान के अनुसार ही अपनी यात्रा तय करें। महादेवी घाट पर उमड़ने वाली लाखों की भीड़ को देखते हुए पार्किंग के लिए भी अलग से स्थान चिन्हित किए गए हैं ताकि मुख्य सड़कों पर जाम की स्थिति न बने।
इन नंबरों पर करें जानकारी
यातायात हेल्पलाइन - 7839865383
यातायात प्रभारी-8737070786
Trending Videos
हरदोई रोड पर बनाए गए चेक पोस्ट और बैरियर
भीड़ नियंत्रण के लिए जगह-जगह अस्थाई चौकियां और बैरियर बनाए गए हैं। जिला प्रशासन ने अपील की है कि श्रद्धालु और आम नागरिक यातायात नियमों का पालन करें और डायवर्जन प्लान के अनुसार ही अपनी यात्रा तय करें। महादेवी घाट पर उमड़ने वाली लाखों की भीड़ को देखते हुए पार्किंग के लिए भी अलग से स्थान चिन्हित किए गए हैं ताकि मुख्य सड़कों पर जाम की स्थिति न बने।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन नंबरों पर करें जानकारी
यातायात हेल्पलाइन - 7839865383
यातायात प्रभारी-8737070786
