{"_id":"697ced5f02d084830c051d80","slug":"notice-to-colleges-on-delay-in-scholarship-applications-kannauj-news-c-214-1-knj1006-144015-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: छात्रवृत्ति आवेदनों में विलंब पर महाविद्यालयों को नोटिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: छात्रवृत्ति आवेदनों में विलंब पर महाविद्यालयों को नोटिस
विज्ञापन
विज्ञापन
कन्नौज। छात्रवृत्ति योजनाओं के तहत शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के आवेदन लंबित होने के मामले में शुक्रवार को जिला प्रशासन ने गंभीरता दिखाई है। मुख्य विकास अधिकारी राम कृपाल चौधरी ने तीन डिग्री कॉलेजों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। यह विलंब छात्रवृत्ति वितरण प्रक्रिया को प्रभावित कर रहा है, जिससे पात्र छात्र समय पर लाभ से वंचित रह सकते हैं।
समाज कल्याण विभाग के अनुसार, सामान्य जाति के तीन आवेदन, अल्पसंख्यक कल्याण के तहत ओम शिव पब्लिक महाविद्यालय और हर्षल प्रखर कालेज आफ फार्मेसी में एक-एक आवेदन लंबित हैं। पिछड़ा वर्ग के तीन डिग्री कॉलेजों में भी आवेदन लंबित पाए गए हैं, जिनमें ओम शिव पब्लिक महाविद्यालय, हर्षल प्रखर कालेज आफ फार्मेसी और एसजीआर काॅलेज आफ फार्मेसी शामिल हैं। पिछड़ा वर्ग के कक्षा नौ-दस के 445 और कक्षा 11-12 के 519 आवेदन विद्यालयों की लॉगिन पर लंबितहैं।
अनुसूचित जाति-जनजाति के छात्र-छात्राओं के आवेदन संस्था स्तर से 27 जनवरी तक सत्यापित और अग्रसारित किए जाने थे, लेकिन कुशाग्र महिला महाविद्यालय सिमरिया, प्यारेलाल स्मारक महाविद्यालय और कप्तान सिंह महाविद्यालय ने ऐसा नहीं किया। सीडीओ ने इन महाविद्यालयों को पत्र प्राप्ति के दो दिन के अंदर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। स्पष्टीकरण न मिलने पर संस्थाओं को दोषी मानते हुए निदेशक समाज कल्याण लखनऊ को अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए अवगत कराया जाएगा।
अधिकारियों ने बताया कि 31 जनवरी को छात्रवृत्ति का पोर्टल खोला जा रहा है। सभी विद्यालयों को निर्देश दिया गया है कि वे पोर्टल पर लंबित सभी आवेदनों को तत्काल अग्रसारित करें, ताकि छात्रवृत्ति वितरण की प्रक्रिया समय पर पूरी हो सके। यह सुनिश्चित करेगा कि योग्य छात्र वित्तीय सहायता से वंचित न रहें।
-- -- -
Trending Videos
समाज कल्याण विभाग के अनुसार, सामान्य जाति के तीन आवेदन, अल्पसंख्यक कल्याण के तहत ओम शिव पब्लिक महाविद्यालय और हर्षल प्रखर कालेज आफ फार्मेसी में एक-एक आवेदन लंबित हैं। पिछड़ा वर्ग के तीन डिग्री कॉलेजों में भी आवेदन लंबित पाए गए हैं, जिनमें ओम शिव पब्लिक महाविद्यालय, हर्षल प्रखर कालेज आफ फार्मेसी और एसजीआर काॅलेज आफ फार्मेसी शामिल हैं। पिछड़ा वर्ग के कक्षा नौ-दस के 445 और कक्षा 11-12 के 519 आवेदन विद्यालयों की लॉगिन पर लंबितहैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अनुसूचित जाति-जनजाति के छात्र-छात्राओं के आवेदन संस्था स्तर से 27 जनवरी तक सत्यापित और अग्रसारित किए जाने थे, लेकिन कुशाग्र महिला महाविद्यालय सिमरिया, प्यारेलाल स्मारक महाविद्यालय और कप्तान सिंह महाविद्यालय ने ऐसा नहीं किया। सीडीओ ने इन महाविद्यालयों को पत्र प्राप्ति के दो दिन के अंदर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। स्पष्टीकरण न मिलने पर संस्थाओं को दोषी मानते हुए निदेशक समाज कल्याण लखनऊ को अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए अवगत कराया जाएगा।
अधिकारियों ने बताया कि 31 जनवरी को छात्रवृत्ति का पोर्टल खोला जा रहा है। सभी विद्यालयों को निर्देश दिया गया है कि वे पोर्टल पर लंबित सभी आवेदनों को तत्काल अग्रसारित करें, ताकि छात्रवृत्ति वितरण की प्रक्रिया समय पर पूरी हो सके। यह सुनिश्चित करेगा कि योग्य छात्र वित्तीय सहायता से वंचित न रहें।
