Etawah: चचेरी बहन की हत्या करने वाला मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली…कुल्हाड़ी-तमंचा समेत ये सामान बरामद
Etawah News: मुरैथा गांव में चचेरी बहन की कुल्हाड़ी से हत्या करने वाले आरोपी चचेरे भाई को पुलिस ने गुरुवार देर रात नगला हरनारायण के पास हुई मुठभेड़ में पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया।
विस्तार
इटावा जिले के मुरैथा गांव में घर में घुसकर कुल्हाड़ी से कई वार करके चचेरी बहन की हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने गुरुवार देर रात लगभग एक बजे ही मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से हत्या में उपयोग की गई कुल्हाड़ी, एक तमंचा और कारतूस बरामद किया है।
गुरुवार देर शाम करीब सात बजे पल्लवी (16) निवासी गांव मुरैथा की उसके चचेरे भाई रीलू उर्फ पोलार्ड ने कुल्हाड़ी से हमला करके हत्या कर दी थी। सूचना पर देर रात एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने पहुंचकर जांच पड़ताल की थी। सीओ सिटी अभय नारायण राय के नेतृत्व में टीम बनाकर जल्द आरोपी की गिरफ्तारी के आदेश दिए थे।
आरोपी ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया
मृतका के पिता प्रेमचंद्र तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज करके पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। रात में पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। इस दौरान सूचना मिली कि नगला हरनारायण की ओर से आ रहा है। इस पर टीम ने आरोपी की घेराबंदी कर दी। खुद को घिरता देखकर आरोपी ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया।
कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा
जवाबी फायरिंग में एक गोली रीलू उर्फ पोलार्ड के बांएं पैर पर लग गई। बरेला मार्ग काली माता मंदिर के पास से आरोपी गिरफ्तार हो गया है। सीओ सिटी ने बताया कि आरोपी को छह घंटै अंदर गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा।