{"_id":"689e0d3110429b9f9f04b909","slug":"fraud-couple-stole-goods-worth-rs-15-lakh-from-the-house-of-the-assistant-manager-of-the-bank-2025-08-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: सहायक प्रबंधक के घर हवन कराया, नशीली खीर खिलाकर की चोरी, तीन दिन रहे बेहाेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: सहायक प्रबंधक के घर हवन कराया, नशीली खीर खिलाकर की चोरी, तीन दिन रहे बेहाेश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Thu, 14 Aug 2025 09:52 PM IST
सार
टप्पेबाज दंपती ने बैंक के सहायक प्रबंधक के घर से लाखों का माल पार कर दिया। ग्रह नक्षत्र खराब बता झांसे में लिया। शातिर महिला ने खीर खुद बनाई थी।
विज्ञापन
कल्याणपुर में चोरी की घटना
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
ग्रह नक्षत्र खराब बताकर टप्पेबाज दंपती ने बैंक के सहायक प्रबंधक के घर से 15 लाख रुपये का माल पार कर दिया। इससे पहले नशीली खीर खिलाकर मां और बेटे को बेहोश कर दिया। तीन दिन बाद होश आया तो बुधवार देर शाम कल्याणपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस आसपास के घरों में सीसीटीवी कैमरे चेक करा रही है।
पनकी विद्युत परिषद कॉलेज की रिटायर्ड शिक्षिका चित्रा सिंह (67) कल्याणपुर के कैलाश बिहार में अपने बेटे गौरव सिंह के साथ रहती हैं। गौरव कन्नौज में बैंक ऑफ बड़ौदा में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। बुजुर्ग चित्रा सिंह के मुताबिक, 5 मई 2023 को बीमारी के चलते उनके पति राजन कुमार की मौत हो गई थी। एक माह पहले बेटे गौरव की पत्नी दीपा पाैत्र को लेकर अपने मायके चली गई। करीब 15 दिन पहले खुद को आवास विकास तीन का निवासी युवक और महिला आए और दुकान किराये पर मांगी। मना करने पर दो तीन दिन बाद फिर आए और पुरानी कार को खरीदने की बात कही। इसी तरह कई बाहर कोई न कोई बहाना बनाकर आए।
Trending Videos
पनकी विद्युत परिषद कॉलेज की रिटायर्ड शिक्षिका चित्रा सिंह (67) कल्याणपुर के कैलाश बिहार में अपने बेटे गौरव सिंह के साथ रहती हैं। गौरव कन्नौज में बैंक ऑफ बड़ौदा में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। बुजुर्ग चित्रा सिंह के मुताबिक, 5 मई 2023 को बीमारी के चलते उनके पति राजन कुमार की मौत हो गई थी। एक माह पहले बेटे गौरव की पत्नी दीपा पाैत्र को लेकर अपने मायके चली गई। करीब 15 दिन पहले खुद को आवास विकास तीन का निवासी युवक और महिला आए और दुकान किराये पर मांगी। मना करने पर दो तीन दिन बाद फिर आए और पुरानी कार को खरीदने की बात कही। इसी तरह कई बाहर कोई न कोई बहाना बनाकर आए।
विज्ञापन
विज्ञापन
बिखरा पड़ा सामान
- फोटो : अमर उजाला
इसके बाद परिवार के ग्रह नक्षत्र खराब होने की बात करते हवन कराने के लिए कहा। सहमति देने पर नौ अगस्त की रात शातिर दंपती पहुंचे और हवन कराया। महिला ने खुद खीर बनाई और खिलाई। इसके बाद कुछ ध्यान नहीं। तीन दिन बाद होश आया तो घर की दो अलमारी से तीन लाख रुपए नकदी, सोने के आभूषण और स्कूटी समेत करीब 15 लाख रुपये का सामान गायब था। शातिर हवन सामग्री तक अपने साथ बटोर ले गए। गौरव ने थाने में शिकायत की जब उन्होंने तारीख देखी तब पता चला कि मां बेटे तीन दिन से बेहोश थे। गौरव ने बताया कि शातिरों ने भ्रमित कर सोने की चेन और पुखराज की अंगूठी पहना दी। एडीसीपी पश्चिम कपिल देव सिंह ने बताया कि पुलिस की टीमें में लगी हुई हैं। आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक कराए जा रहे हैं जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
शातिर महिला ने किचेन में बनाई थी खीर
- फोटो : अमर उजाला
इतना माल ले गए शातिर
शातिरों ने घर से सोने के दो बड़े सीतारामी माला, एक बड़ा हार, एक छोटा हार, जंजीर, अंगूठी, चेन, तीन नथुनी, कान की झुमकी, तीन जोड़ी झाले, टॉप्स, बेंदा और मंगलसूत्र की सोने की जंजीर, घर में खड़ी स्कूटी, तीन मोबाइल फोन और तीन लाख रुपये नकदी पार कर दी।
शातिरों ने घर से सोने के दो बड़े सीतारामी माला, एक बड़ा हार, एक छोटा हार, जंजीर, अंगूठी, चेन, तीन नथुनी, कान की झुमकी, तीन जोड़ी झाले, टॉप्स, बेंदा और मंगलसूत्र की सोने की जंजीर, घर में खड़ी स्कूटी, तीन मोबाइल फोन और तीन लाख रुपये नकदी पार कर दी।
