सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Kanpur Construction of four railway overbridges approved costing over Rs 1500 crore

कानपुर को जाम से मिलेगी मुक्ति: चार रेलवे उपरिगामी पुलों के निर्माण को मंजूरी,1500 करोड़ से अधिक का आएगा खर्च

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Tue, 23 Dec 2025 09:44 AM IST
सार

Kanpur News: कानपुर में टाटमिल, पनकी, जुही खलवा और मरियमपुर में चार नए रेलवे ओवरब्रिज बनेंगे। सेतु निगम ने रेलवे से तकनीकी डिजाइन मांगकर निर्माण की तैयारी शुरू कर दी है।

विज्ञापन
Kanpur Construction of four railway overbridges approved costing over Rs 1500 crore
टाटमिल चौराहा - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कानपुर महानगर में प्रस्तावित चार रेलवे उपरिगामी पुलों के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। महानगर सांसद व दो विधायकों की ओर से भेजे गए प्रस्ताव पर अमल करते हुए इन परियोजनाओं को हरी झंडी दी गई है। शासन की मंशा के आधार पर जिलाधिकारी के निर्देश पर सेतु निगम ने इन सभी पुलों पर रेलवे की ओर से बनाए जाने वाले हिस्से की डिजाइन और लागत की रिपोर्ट रेलवे से देने को कहा गया है, जिससे निर्माण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके।

Trending Videos

इन पुलों के बन जाने से शहर में जाम की समस्या का काफी हद तक निदान हो सकता है। इन चार परियोजनाओं में टाटमिल चाैराहे से घंटाघर रोड पर दो लेन का पुल, पनकी धाम रेलवे स्टेशन के निकट निर्मित पुल के समानांतर दो लेन का पुल, ट्रांसपोर्ट नगर तिराहा जुही खलवा से अफीमकोठी तक दो लेन का पुल और मरियमपुर चाैराहे से फजलगंज, चावला मार्केट होते हुए सचान चाैराहे तक रेलवे उपरिगामी पुल शामिल है।

विज्ञापन
विज्ञापन

Kanpur Construction of four railway overbridges approved costing over Rs 1500 crore
बर्रा सचान चौराहा - फोटो : amar ujala

किस जनप्रतिनिधि ने काैन सा प्रस्ताव शासन को भेजा
सेतु निगम के उप परियोजना प्रबंधक की ओर से रेलवे को भेजे इन परियोजनाओं संबंधी विवरण में टाटमिल से घंटाघर तक पुल की लंबाई 820 मीटर, लागत 19380 लाख रखा गया है। इसी तरह पनकी धाम पुल की कुल लंबाई 678.78 मीटर, लागत 16445.27 लाख, जुही खलवा पुल की लंबाई 765 मीटर, लागत 22595 लाख और मरियमपुर-सचान चाैराहा पुल की लंबाई 4200 मीटर, लागत 94550 लाख प्रस्तावित है। सेतु निगम की ओर से रेलवे को भेजे गए पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि किस जनप्रतिनिधि ने काैन सा प्रस्ताव शासन को भेजा है।

Kanpur Construction of four railway overbridges approved costing over Rs 1500 crore
पनकी धाम स्टेशन - फोटो : amar ujala

इन परियोजनाओं से जुड़े सभी प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। वहां से निर्देश मिला है कि रेलवे की ओर से उसके हिस्से में पड़ने वाले पुल की लागत और डिजाइन भेजी जाए। इसी कड़ी में रेलवे का एक पत्र भेजा गया है। रेलवे की रिपोर्ट जाने के बाद इन पुलों के निर्माण की शासन से स्वीकृति मिल जाएगी।  -विजय कुमार सेन मुख्य परियोजना प्रबंधक सेतु निगम

Kanpur Construction of four railway overbridges approved costing over Rs 1500 crore
जूही खलवा पुल - फोटो : amar ujala

इन जनप्रतिनिधियों ने भेजे प्रस्ताव
शहर मे प्रस्तावित चार रेलवे उपरिगामी पुलों के लिए भेजे गए प्रस्ताव में तीन जनप्रतिनिधियों के नाम बताए गए हैं। जिसमें टाटमिल से घंटाघर और मरियमपुर से सचान चाैराहे तक बनने वाले पुल के प्रस्ताव पर सांसद रमेश अवस्थी का नाम लिखा गया है। इसी तरह पनकी धाम पुल का प्रस्ताव विधायक सुरेंद्र मैथानी और जूही खलवा पुल का प्रस्ताव पर विधायक महेश त्रिवेदी का नाम अंकित है। कुछ समय पहले परियोजनाओं के प्रस्ताव को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी सामने आईं थीं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed