{"_id":"694828c906c0e152450290dd","slug":"kanpur-fire-breaks-out-in-grocery-store-due-to-short-circuit-2025-12-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: शॉर्ट सर्किट से किराना दुकान में लगी आग, लोगों ने भागकर बचाई जान, दमकल ने पाया काबू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: शॉर्ट सर्किट से किराना दुकान में लगी आग, लोगों ने भागकर बचाई जान, दमकल ने पाया काबू
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sun, 21 Dec 2025 10:41 PM IST
विज्ञापन
किराना दुकान में लगी आग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
हनुमंत विहार थाना क्षेत्र के केशननगर में शनिवार देर रात किराना दुकान में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। लपटें उठती देख पड़ोसी की सूचना पर दुकानदार ने परिवार समेत पड़ोसी की छत से उतरकर जान बचाई। सूचना पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों की मदद से आग को काबू पाया जा सका।
Trending Videos
संतोष कुमार गुप्ता की मकान में ही बालाजी जनरल स्टोर के नाम से किराने की दुकान है। मां और पांच भाइयों समेत 17 लोगों का परिवार भी उसी मकान में रहता है। संतोष के भाई मुकेश ने बताया कि शनिवार रात दुकान बंद करने के बाद परिवार समेत कमरों में सो रहे थे। देर रात करीब तीन बजे ड्यूटी जाने के लिए निकले रेलवे कर्मी पड़ोसी ने दुकान से लपटें उठती देख उन्हें फोन करके सूचना दी। परिवार को जगाकर नीचे उतरने का प्रयास किया तो भूतल का क्षेत्र आग की लपटों से घिरा हुआ था।
विज्ञापन
विज्ञापन
किराना दुकान में लगी आग
- फोटो : अमर उजाला
इसके बाद परिवार समेत छत फांदकर पड़ोसी के घर से निकलकर सभी ने जान बचाई। करीब आधे घंटे तक अफरातफरी की स्थिति बनी रही। दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना है।
