सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Kanpur: Kidnapped posing as STF to recover Rs 5 lakh, six criminals arrested

Kanpur: पांच लाख रुपए वसूलने के लिए एसटीएफ बन किया अगवा, छह शातिर गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: शिखा पांडेय Updated Sat, 09 Aug 2025 11:02 PM IST
सार

Kanpur News: ऑनलाइन गेमिंग में अकाउंट में पांच लाख रुपया आ गया था। वसूलने के लिए किडनैप किया।

विज्ञापन
Kanpur: Kidnapped posing as STF to recover Rs 5 lakh, six criminals arrested
पुलिस गिरफ्त में शातिर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पनकी में एलएलबी छात्र के अकाउंट में पांच लाख रुपए होने की जानकारी पाकर दोस्त ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लूटने की योजना बना डाली। दोस्त के साथ टहलते समय बुलेरो से आए नकाबपोश बदमाशों ने छात्र के साथ मारपीट कर अगवा कर लिया जबकि उसके दोस्त को धक्का देकर छोड़ दिया।इसके बाद तमंचा दिखाकर छात्र से अकाउंट में पड़े पांच लाख रुपए की मांग की।मौका मिलते ही छात्र गाड़ी से कूद गया और घटना की जानकारी पुलिस को दी।पुलिस ने मामले में युवक के दोस्त समेत छह आरोपियो को गिरफ्तार किया है।जबकि चार आरोपी अभी भी फरार है।
Trending Videos


पनकी के गणेश शंकर विधार्थी नगर निवासी एलएलबी छात्र अक्षज सिंह ने पुलिस को बताया कि बीती 7 अगस्त शाम को वे अपने दोस्त निर्मल के साथ टहल कर वापस घर आ रहे थे।अचानक एक भारत सरकार लिखी बोलेरो आई। बोलेरो से उतरे 3-4 अज्ञात लोगों ने उसको और निर्मल को मारना शुरू कर दिया। निर्मल को धक्का देकर भगा दिया जबकि उसे जबरन बोलेरों में बिठा लिया।चेहरा ढके हुए आरोपितो ने तमंचा दिखाकर डराया और खुद को एसटीएफ वाला बताते हुए कहा कि तुम्हारे पास फ्रॉड करके पांच लाख रुपये आए हैैं। वह हमे दो तो तुम्हें छोड़ देंगे नहीं तो जान से मार देंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

 

Kanpur: Kidnapped posing as STF to recover Rs 5 lakh, six criminals arrested
पनकी में फर्जी एसटीएफ बन छात्र का अपहरण करने के आरोपी - फोटो : अमर उजाला
आरोपी उसे थाने न ले जाकर इधर उधर टहलाते रहे ।मौका मिलने पर पीड़ित छात्र गाड़ी से कूद गया।जिसके बाद भीड़ देखकर आरोपी भाग निकले। पीछे आ रहे ऑटो से वह थाने पहुंचा और पुलिस को सारी बात बताई। शुक्रवार रात मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गई।घटना स्थल और आस पास के सीसीटीवी फुटेज देखी गई।जिसके बाद घटना में शामिल आरोपियो तक पुलिस पहुंच गई।पता चला कि इनमें से कई आरोपितों को पहले से ही अक्षज जानता था लेकिन घटना वाले दिन सभी चेहरा ढके हुए थे।मामले में पुलिस ने नारायना कॉलेज के पीछे से छह शातिरों को गिरफ्तार कर लिया।जबकि उनके चार साथी मौके से फरार हो गए। पकड़े गए आरोपियों की पहचान महोबा के कबरई निवासी शैलेन्द्र सिंह शीलू, पनकी निवासी सागर दिवाकर,निर्मल बॉथम,हर्षित सिंह,हिमांशु और प्रांजल गौतम के रूप में हुई है। पूछताछ में पता चला कि शैलेन्द्र ही मास्टर माइंड था ।बीते 23 फरवरी को पनकी के कमल कुशवाहा के घर में हुई चोरी में कमल के बेटे के ऋषभ के साथ सागर दिवाकर और हिमांशु भी शामिल थे। इसके अलावा अपहरण के प्रयास में फरार चल रहा भानु मौजूद था। थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि अक्षज के अकाउंट में जमीन बिकने का पांच लाख रुपए था जिसकी जानकारी पाकर दोस्त ने ही उसे लूटने का प्लान बनाया था।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed