{"_id":"68977927477f9997070ba9d2","slug":"kanpur-kidnapped-posing-as-stf-to-recover-rs-5-lakh-six-criminals-arrested-2025-08-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: पांच लाख रुपए वसूलने के लिए एसटीएफ बन किया अगवा, छह शातिर गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: पांच लाख रुपए वसूलने के लिए एसटीएफ बन किया अगवा, छह शातिर गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sat, 09 Aug 2025 11:02 PM IST
सार
Kanpur News: ऑनलाइन गेमिंग में अकाउंट में पांच लाख रुपया आ गया था। वसूलने के लिए किडनैप किया।
विज्ञापन
पुलिस गिरफ्त में शातिर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पनकी में एलएलबी छात्र के अकाउंट में पांच लाख रुपए होने की जानकारी पाकर दोस्त ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लूटने की योजना बना डाली। दोस्त के साथ टहलते समय बुलेरो से आए नकाबपोश बदमाशों ने छात्र के साथ मारपीट कर अगवा कर लिया जबकि उसके दोस्त को धक्का देकर छोड़ दिया।इसके बाद तमंचा दिखाकर छात्र से अकाउंट में पड़े पांच लाख रुपए की मांग की।मौका मिलते ही छात्र गाड़ी से कूद गया और घटना की जानकारी पुलिस को दी।पुलिस ने मामले में युवक के दोस्त समेत छह आरोपियो को गिरफ्तार किया है।जबकि चार आरोपी अभी भी फरार है।
पनकी के गणेश शंकर विधार्थी नगर निवासी एलएलबी छात्र अक्षज सिंह ने पुलिस को बताया कि बीती 7 अगस्त शाम को वे अपने दोस्त निर्मल के साथ टहल कर वापस घर आ रहे थे।अचानक एक भारत सरकार लिखी बोलेरो आई। बोलेरो से उतरे 3-4 अज्ञात लोगों ने उसको और निर्मल को मारना शुरू कर दिया। निर्मल को धक्का देकर भगा दिया जबकि उसे जबरन बोलेरों में बिठा लिया।चेहरा ढके हुए आरोपितो ने तमंचा दिखाकर डराया और खुद को एसटीएफ वाला बताते हुए कहा कि तुम्हारे पास फ्रॉड करके पांच लाख रुपये आए हैैं। वह हमे दो तो तुम्हें छोड़ देंगे नहीं तो जान से मार देंगे।
Trending Videos
पनकी के गणेश शंकर विधार्थी नगर निवासी एलएलबी छात्र अक्षज सिंह ने पुलिस को बताया कि बीती 7 अगस्त शाम को वे अपने दोस्त निर्मल के साथ टहल कर वापस घर आ रहे थे।अचानक एक भारत सरकार लिखी बोलेरो आई। बोलेरो से उतरे 3-4 अज्ञात लोगों ने उसको और निर्मल को मारना शुरू कर दिया। निर्मल को धक्का देकर भगा दिया जबकि उसे जबरन बोलेरों में बिठा लिया।चेहरा ढके हुए आरोपितो ने तमंचा दिखाकर डराया और खुद को एसटीएफ वाला बताते हुए कहा कि तुम्हारे पास फ्रॉड करके पांच लाख रुपये आए हैैं। वह हमे दो तो तुम्हें छोड़ देंगे नहीं तो जान से मार देंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पनकी में फर्जी एसटीएफ बन छात्र का अपहरण करने के आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
आरोपी उसे थाने न ले जाकर इधर उधर टहलाते रहे ।मौका मिलने पर पीड़ित छात्र गाड़ी से कूद गया।जिसके बाद भीड़ देखकर आरोपी भाग निकले। पीछे आ रहे ऑटो से वह थाने पहुंचा और पुलिस को सारी बात बताई। शुक्रवार रात मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गई।घटना स्थल और आस पास के सीसीटीवी फुटेज देखी गई।जिसके बाद घटना में शामिल आरोपियो तक पुलिस पहुंच गई।पता चला कि इनमें से कई आरोपितों को पहले से ही अक्षज जानता था लेकिन घटना वाले दिन सभी चेहरा ढके हुए थे।मामले में पुलिस ने नारायना कॉलेज के पीछे से छह शातिरों को गिरफ्तार कर लिया।जबकि उनके चार साथी मौके से फरार हो गए। पकड़े गए आरोपियों की पहचान महोबा के कबरई निवासी शैलेन्द्र सिंह शीलू, पनकी निवासी सागर दिवाकर,निर्मल बॉथम,हर्षित सिंह,हिमांशु और प्रांजल गौतम के रूप में हुई है। पूछताछ में पता चला कि शैलेन्द्र ही मास्टर माइंड था ।बीते 23 फरवरी को पनकी के कमल कुशवाहा के घर में हुई चोरी में कमल के बेटे के ऋषभ के साथ सागर दिवाकर और हिमांशु भी शामिल थे। इसके अलावा अपहरण के प्रयास में फरार चल रहा भानु मौजूद था। थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि अक्षज के अकाउंट में जमीन बिकने का पांच लाख रुपए था जिसकी जानकारी पाकर दोस्त ने ही उसे लूटने का प्लान बनाया था।
