{"_id":"689893f418ae451b46092519","slug":"kanpur-six-chc-staff-houses-broken-into-lakhs-stolen-police-investigating-2025-08-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: सीएचसी स्टाफ के छह आवासों का ताला तोड़ लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: सीएचसी स्टाफ के छह आवासों का ताला तोड़ लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sun, 10 Aug 2025 06:16 PM IST
सार
Kanpur News: सीएचसी स्टाफ के छह आवासों पर चोरी की घटना सामने आई है। घटना बिधनू थानाक्षेत्र के मझावन सीएचसी की है।
विज्ञापन
बिखरा पड़ा सामान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिधनू थानाक्षेत्र के मझावन स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य मझावन में शनिवार रात कर्मचारियों के छह आवासों का ताला तोड़ चोर लाखों रुपये का सामान ले गए। पीड़ित परिवार रक्षाबंधन पर अपने-अपने घर गए थे। रविवार सुबह लाैटने पर कमरों के ताले टूटे देख कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी। वहीं चोरी की सूचना पाकर दोपहर बाद सीएमओ डॉ. हरिदत्त नेमी भी सीएचसी पहुंचे।
मझावन सीएचसी में पैरामेडिकल स्टाफ परिवार समेत सरकारी आवासों में रहते हैं। रक्षाबंधन पर शनिवार को सभी अपने-अपने घर गए थे। देर रात चोरों ने आवासों का ताला तोड़ सीएचओ अब्दुल मन्नान के आवास से 50 हजार नकद व जेवर समेत बिजली के उपकरण ले गए। इसके बाद सीएचओ अंजू और स्टाफ नर्स नीतू वर्मा के आवास से 20 हजार रुपये की नकदी और दो लैपटॉप पार कर दिए। टीबी सुपरवाइजर प्रिंस कुमार, यूनिसेफ मॉनिटर सूर्यपाल यादव व लैब टेक्नीशियन पवन के आवास से भी इन्वर्टर समेत करीब एक लाख रुपये का माल चोरी कर लिया। बिधनू इंस्पेक्टर जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि घटनास्थल की जांच कर चोरों पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।
पेशेवर चोरों ने दिया घटना को अंजाम
चोरों ने दरवाजे की कुंडी में पॉलिथीन की पन्नी पहनाकर उनको तोड़ा है जिससे कुंडी में किसी के उंगलियों के निशान न आएं। चोरों के इस शातिर तरीके को देखकर उनके पेशेवर होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
Trending Videos
मझावन सीएचसी में पैरामेडिकल स्टाफ परिवार समेत सरकारी आवासों में रहते हैं। रक्षाबंधन पर शनिवार को सभी अपने-अपने घर गए थे। देर रात चोरों ने आवासों का ताला तोड़ सीएचओ अब्दुल मन्नान के आवास से 50 हजार नकद व जेवर समेत बिजली के उपकरण ले गए। इसके बाद सीएचओ अंजू और स्टाफ नर्स नीतू वर्मा के आवास से 20 हजार रुपये की नकदी और दो लैपटॉप पार कर दिए। टीबी सुपरवाइजर प्रिंस कुमार, यूनिसेफ मॉनिटर सूर्यपाल यादव व लैब टेक्नीशियन पवन के आवास से भी इन्वर्टर समेत करीब एक लाख रुपये का माल चोरी कर लिया। बिधनू इंस्पेक्टर जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि घटनास्थल की जांच कर चोरों पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पेशेवर चोरों ने दिया घटना को अंजाम
चोरों ने दरवाजे की कुंडी में पॉलिथीन की पन्नी पहनाकर उनको तोड़ा है जिससे कुंडी में किसी के उंगलियों के निशान न आएं। चोरों के इस शातिर तरीके को देखकर उनके पेशेवर होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
