{"_id":"68a4ba0e9b15d6a2f70daf57","slug":"kanpur-woman-files-fir-against-advocate-for-misdeed-her-after-keeping-her-in-flat-for-a-month-2025-08-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: महिला ने एक महीने फ्लैट में रखकर दुष्कर्म करने की अधिवक्ता पर लिखाई रिपोर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: महिला ने एक महीने फ्लैट में रखकर दुष्कर्म करने की अधिवक्ता पर लिखाई रिपोर्ट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Tue, 19 Aug 2025 11:23 PM IST
सार
एक महिला ने अधिवक्ता पर दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। अश्लील वीडियो बनाने, वसूली करने के गंभीर आरोप भी लगाए हैं।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नजीराबाद में रहने वाली एक महिला ने अधिवक्ता विक्रम पर एक माह तक फ्लैट में रखकर नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने, अश्लील वीडियो बनाने, वसूली करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर बिठूर थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
Trending Videos
मूलरूप से झांसी निवासी महिला ने दर्ज एफआईआर में बताया कि वह नजीराबाद में पति के साथ रहती थीं। पति ने विवाद के चलते नजीराबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसी के चलते उन्होंने घर में काम करने वाली नौकरानी के मार्फत अधिवक्ता विक्रम सिंह से मुलाकात की। आरोप है कि विक्रम सिंह और एक अन्य ने डेढ़ लाख रुपये ले लिए फिर भी जेल जाना पड़ा। जेल से जमानत कराने के नाम पर विक्रम ने उनके घर में रखे आठ लाख कीमत के जेवर, 40 हजार नकद और जरूरी कागजात गायब कर दिए। इसके बाद विक्रम ने बिठूर के नारामऊ स्थित एक फ्लैट में दिसंबर 2023 से एक महीने तक रखा और फ्लैट में खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर व नशीली दवा खिलाकर दुष्कर्म किया। कल्याणपुर स्थित किराये के फ्लैट में भी दुष्कर्म किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बिठूर इंस्पेक्टर प्रेमनारायण विश्वकर्मा ने बताया आरोपी विक्रम पर दुष्कर्म, चोरी, छल करने, धमकाने, अपमान करने, जबरन वसूली, एससीएसटी की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की विवेचना की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
