{"_id":"5963305d4f1c1b4c698b4abb","slug":"sawan-somvar-in-shiv-temple","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"शिवालयों में गूंजा ‘हर हर महादेव’, ‘बम बम भोले’","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
शिवालयों में गूंजा ‘हर हर महादेव’, ‘बम बम भोले’
टीम डिजिटल, अमर उजाला, कानपुर
Updated Mon, 10 Jul 2017 09:49 PM IST
विज्ञापन
सावन के पहले सोमवार के अवसर पर भोलेनाथ को जल चढ़ाते भक्त
सावन के पहले सोमवार पर शिवालयों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। कानपुर के शिव मंदिरों में भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए लोगों ने आधी रात से ही लंबी लाइन लगानी शुरू कर दीं।माना जाता है शिव शंकर अपने भक्तों से बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं। दूसरी ओर बारिश का असर भी मंदिरों के बाहर देखने को मिला। पानी में भीगते हुए भक्त अपने आराध्य देव के दर्शन करने शिवालयों में पहुंच रहे हैं।
Trending Videos
भगवान शिव की पूजा करते भक्त
भगवान शिव की आराधना का महीना सावन आज से शुरू हो गया है। आज सावन का पहला सोमवार है, जो देवाधिदेव महादेव की पूजा आराधना के लिए बेहद खास माना जाता है। आज से कांवड़ यात्रा भी शुरू हो गई और देश भर के शिव मंदिरों में भोलेनाथ के जयकारे गूंज रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कांवड़ यात्रा
आज से कांवड़ यात्रा भी शुरू हो गई और देश भर के शिव मंदिरों में भोलेनाथ के जयकारे गूंज रहे हैं। बाबा काशी विश्वनाथ के दरबार में जल चढ़ाने, शीशनवाने को हजारों कांवरियें और शिव भक्तों का तांता लगा है। कांवरिया रविवार की शाम से ही शहर में डेरा डाल लिए हैं।
शिवमंदिर में भक्तों की भीड़
महाशिवरात्रि पर कानपुर शहर के शिवालय ओम नम:शिवाय, हर-हर महादेव और बम-बम भोले से गूंज उठे। सारा दिन मंदिरों में संकीर्तन होता रहा। मंदिरों में भगवान शिव का भव्य श्रृंगार किया गया था। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर शिव की पूजा अर्चना की। सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें लग गई।
विज्ञापन
भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करती महिलाएं
नगर में शोभायात्रा भी निकाली गई जो प्रमुख बाजार से होकर गुजरी। मंदिरों, सत्संग घरों आदि धर्म स्थानों पर चले शिव भजनों से पूरा शहर शिवमय हो गया। आनंदेश्वर मंदिर परमट, बनखंडेश्वर मंदिर प्रेम नगर, सिद्धनाथ मंदिर चकेरी, खेरेश्वरी मंदिर शिवराजपुर, शिवाला शिवमंदिर में भक्तों की भीड़ सुबह से शाम तक लगी रही। उधर चित्रकूट में हजारों की संख्या में भक्त मंदाकिनी में स्नान कर महाराजाधिराज श्रीमतगयेन्द्र् नाथ का जलाभिषेक करने पहुंचे।
