{"_id":"690cba4f64dd6db549016c37","slug":"theft-of-rs-33-lakh-traders-met-cp-after-no-disclosure-2025-11-06","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"33 लाख की चोरी: खुलासा न होने पर CP से मिले व्यापारी, सराफा की दुकान से 150 मीटर दूर मिले जेवर के खाली डिब्बे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
33 लाख की चोरी: खुलासा न होने पर CP से मिले व्यापारी, सराफा की दुकान से 150 मीटर दूर मिले जेवर के खाली डिब्बे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Thu, 06 Nov 2025 08:48 PM IST
विज्ञापन
सीपी से मिले व्यापारी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
महाराजपुर में सराफा की दुकान से पिछले शुक्रवार को हुई 33 लाख की चोरी का पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है। हालांकि बृहस्पतिवार को घटनास्थल से लगभग 150 मीटर दूर जेवर के खाली डिब्बे, साबड़ और अन्य औजार बरामद हुए हैं। व्यापारियों ने सीपी से भी मुलाकात की।
Trending Videos
महाराजपुर में सराफा कारोबारी भोलेंद्र चंद्र सोनी की दुकान से चोर 31 अक्तूबर की रात 33 लाख रुपये के गहने चोरी कर ले गए थे। वारदात का खुलासा न होने पर बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल कानपुर के पदाधिकारियों ने पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल से मुलाकात की।
विज्ञापन
विज्ञापन
जेवर के खाली डिब्बे मिले
- फोटो : अमर उजाला
उन्होंने मामले की क्राइम ब्रांच या एसटीएफ से जांच कराने की मांग की। पीड़ित व्यापारियों ने पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाए। शीघ्र वारदात का खुलासा न होने पर प्रभारी निरीक्षक को लाइन हाजिर करने की मांग की। पुलिस कमिश्नर ने डीसीपी सेंट्रल को सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच करने के निर्देश दिए हैं।