{"_id":"6941a83ddd44a6329b0c7557","slug":"kasganj-news-commisinior-inspection-kasganj-news-c-175-1-kas1001-140896-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kasganj News: जनहित को सर्वोपरि रखते हुए कल्याणकारी योजनाओं पर प्रभावी क्रियान्वयन हो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kasganj News: जनहित को सर्वोपरि रखते हुए कल्याणकारी योजनाओं पर प्रभावी क्रियान्वयन हो
विज्ञापन
फोटो14विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में निर्देश देतीं मंडलायुक्त संगीता सिंह। स्रोत:सूचना
- फोटो : कलेक्ट्रेट में बीएलओ को सम्मानित करते डीएम व अन्य।
विज्ञापन
कासगंज। जिले में पहली बार मंडलीय समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। अलीगढ़ मंडल की मंडलायुक्त संगीता सिंह ने कासगंज के अलावा अलीगढ़, हाथरस, एटा जनपद के डीएम, सीडीओ सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा की। समीक्षा बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने कहा कि जनहित को सर्वोपरि रखते हुए कल्याणकारी योजनाओं पर प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए। उन्होंने पारस्परिक समन्वय, समयबद्ध क्रियान्वयन, नवाचार और जनहित को सर्वोपरि रखते हुए योजनाओं के प्रभावी संचालन पर विशेष बल दिया।
समीक्षा के दौरान बताया कि विभिन्न योजनाओं में सभी जनपदों की रैंकिंग में सुधार हुआ है। डे-एनआरएलएम बैंक क्रेडिट लिंकेज के अंतर्गत डिमांड शासन को प्रेषित की जा चुकी है। नई सड़कों के निर्माण की समीक्षा करते हुए आयुक्त ने पीडब्ल्यूडी के एसई को पीटीए (पलवल-टप्पल-अलीगढ़) मार्ग पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए और कहा कि बाईपास बनने के बाद भी यह मार्ग अत्यंत महत्वपूर्ण रहेगा। जल जीवन मिशन की परियोजनाओं में देरी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने कार्य अवधि बढ़ाने संबंधी पत्र प्रेषण की जानकारी ली तथा विलंब के लिए जिम्मेदार कंपनियों व ठेकेदारों के विरुद्ध की गई कार्रवाई का विवरण तलब किया। एसई जल निगम के प्रति कड़ी नाराजगी जताते हुए आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि अनावश्यक टालमटोली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट योजना में मण्डल के प्रदेश में सर्वोपरि रहने पर परियोजना अधिकारी नेडा अरुण कुमार शर्मा को बधाई दी गई। पीएम सूर्य घर योजना में कासगंज जनपद पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना में सभी सीडीओ एवं संबंधित अधिकारियों को गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए गए। विद्युत समीक्षा में नेट मीटरिंग उपभोक्ताओं के घरों में शीघ्र स्मार्ट मीटर लगाने तथा विद्युत बिलिंग में तेजी से सुधार लाने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री आवास योजना में कासगंज के सी श्रेणी में रहने पर सीडीओ ने निरंतर प्रयास जारी रहने और शीघ्र सुधार का आश्वासन दिया। ग्रामीण एवं कस्बाई क्षेत्रों में बढ़ते कूड़े के ढेरों पर चिंता व्यक्त करते हुए आयुक्त ने सीडीओ, बीडीओ, डीपीआरओ एवं अधिशासी अधिकारियों को समय रहते प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। वृहद वृक्षारोपण अभियान में लगाए गए पौधों का सत्यापन कराने के भी निर्देश दिए गए।
निराश्रित गौवंश संरक्षण के तहत अधिकाधिक हरा चारा उगाने, बड़ी गौशालाओं में सोलर पंप व सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने के निर्देश दिए गए। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम क्षेत्र में स्वरोजगार स्थापना हेतु संचालित योजनाओं की भी गहन समीक्षा की गई। आयुक्त ने प्रश्नगत प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए विभागों में असंतुष्ट फीडबैक की स्थिति पर सुधार लाने को कहा। बैठक में निराश्रित महिला पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, प्रोजेक्ट अलंकार, स्वच्छ भारत मिशन, सेतु निर्माण, नवीन सड़कों का निर्माण व अनुरक्षण, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पेंशन योजनाएं तथा सिल्ट सफाई जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी विस्तार से समीक्षा की गई।
बैठक में जिलाधिकारी अलीगढ़ संजीव रंजन, जिलाधिकारी एटा प्रेम रंजन, जिलाधिकारी हाथरस अतुल वत्स, जिलाधिकारी कासगंज प्रणय सिंह, जेडीसी मंशाराम यादव, उप निदेशक अर्थ संख्या अनुला वर्मा, अपर निदेशक स्वास्थ्य मोहन झा, संयुक्त आयुक्त उद्योग वीरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
समीक्षा के दौरान बताया कि विभिन्न योजनाओं में सभी जनपदों की रैंकिंग में सुधार हुआ है। डे-एनआरएलएम बैंक क्रेडिट लिंकेज के अंतर्गत डिमांड शासन को प्रेषित की जा चुकी है। नई सड़कों के निर्माण की समीक्षा करते हुए आयुक्त ने पीडब्ल्यूडी के एसई को पीटीए (पलवल-टप्पल-अलीगढ़) मार्ग पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए और कहा कि बाईपास बनने के बाद भी यह मार्ग अत्यंत महत्वपूर्ण रहेगा। जल जीवन मिशन की परियोजनाओं में देरी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने कार्य अवधि बढ़ाने संबंधी पत्र प्रेषण की जानकारी ली तथा विलंब के लिए जिम्मेदार कंपनियों व ठेकेदारों के विरुद्ध की गई कार्रवाई का विवरण तलब किया। एसई जल निगम के प्रति कड़ी नाराजगी जताते हुए आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि अनावश्यक टालमटोली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पंडित दीनदयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट योजना में मण्डल के प्रदेश में सर्वोपरि रहने पर परियोजना अधिकारी नेडा अरुण कुमार शर्मा को बधाई दी गई। पीएम सूर्य घर योजना में कासगंज जनपद पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना में सभी सीडीओ एवं संबंधित अधिकारियों को गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए गए। विद्युत समीक्षा में नेट मीटरिंग उपभोक्ताओं के घरों में शीघ्र स्मार्ट मीटर लगाने तथा विद्युत बिलिंग में तेजी से सुधार लाने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री आवास योजना में कासगंज के सी श्रेणी में रहने पर सीडीओ ने निरंतर प्रयास जारी रहने और शीघ्र सुधार का आश्वासन दिया। ग्रामीण एवं कस्बाई क्षेत्रों में बढ़ते कूड़े के ढेरों पर चिंता व्यक्त करते हुए आयुक्त ने सीडीओ, बीडीओ, डीपीआरओ एवं अधिशासी अधिकारियों को समय रहते प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। वृहद वृक्षारोपण अभियान में लगाए गए पौधों का सत्यापन कराने के भी निर्देश दिए गए।
निराश्रित गौवंश संरक्षण के तहत अधिकाधिक हरा चारा उगाने, बड़ी गौशालाओं में सोलर पंप व सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने के निर्देश दिए गए। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम क्षेत्र में स्वरोजगार स्थापना हेतु संचालित योजनाओं की भी गहन समीक्षा की गई। आयुक्त ने प्रश्नगत प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए विभागों में असंतुष्ट फीडबैक की स्थिति पर सुधार लाने को कहा। बैठक में निराश्रित महिला पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, प्रोजेक्ट अलंकार, स्वच्छ भारत मिशन, सेतु निर्माण, नवीन सड़कों का निर्माण व अनुरक्षण, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पेंशन योजनाएं तथा सिल्ट सफाई जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी विस्तार से समीक्षा की गई।
बैठक में जिलाधिकारी अलीगढ़ संजीव रंजन, जिलाधिकारी एटा प्रेम रंजन, जिलाधिकारी हाथरस अतुल वत्स, जिलाधिकारी कासगंज प्रणय सिंह, जेडीसी मंशाराम यादव, उप निदेशक अर्थ संख्या अनुला वर्मा, अपर निदेशक स्वास्थ्य मोहन झा, संयुक्त आयुक्त उद्योग वीरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
