{"_id":"6941a402332cf263a909bde2","slug":"kasganj-news-pea-agriculture-kasganj-news-c-175-1-kas1001-140911-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kasganj News: मटर में कम उपज से मायूसी लागत तक नहीं निकल रही","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kasganj News: मटर में कम उपज से मायूसी लागत तक नहीं निकल रही
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कासगंज। मटर की अगैती फसल में कम उत्पादन होने से किसान मायूस हैं। मंगलवार को कस्बा मोहनपुरा की मटर मंडी में बाहरी जनपदों से मटर बेचने पहुंचे किसान मायूस दिखाई दिए। कम पैदावार निकलने के कारण किसानों की लागत नहीं निकल पा रही है।
इस वर्ष अक्तूबर माह में सामान्य से अधिक तापमान रहने के कारण फसल में अपेक्षित पैदावार नहीं मिल सकी। साथ ही अधिकतर किसानों की फसल में उकठा, मिलड्यू आदि रोग लगने से फसल भी प्रभावित हुई। मंडी की शुरुआत में अच्छी फली की बिक्री 50 से 60 रुपये प्रतिकिलो हुई लेकिन धीरे धीरे आवक बढ़ने के साथ बिक्री की कीमत भी गिर गई है। व्यापारी अशोक सक्सेना ने बताया कि मंगलवार को मंडी में आवक सोमवार के मुकाबले दो गुनी तक बढ़ गई। वहीं व्यापारी पुष्पेंद्र शर्मा ने बताया कि आगामी दिनों में मंडी ने आवक और बढ़ने की संभावना है।
Trending Videos
कासगंज। मटर की अगैती फसल में कम उत्पादन होने से किसान मायूस हैं। मंगलवार को कस्बा मोहनपुरा की मटर मंडी में बाहरी जनपदों से मटर बेचने पहुंचे किसान मायूस दिखाई दिए। कम पैदावार निकलने के कारण किसानों की लागत नहीं निकल पा रही है।
इस वर्ष अक्तूबर माह में सामान्य से अधिक तापमान रहने के कारण फसल में अपेक्षित पैदावार नहीं मिल सकी। साथ ही अधिकतर किसानों की फसल में उकठा, मिलड्यू आदि रोग लगने से फसल भी प्रभावित हुई। मंडी की शुरुआत में अच्छी फली की बिक्री 50 से 60 रुपये प्रतिकिलो हुई लेकिन धीरे धीरे आवक बढ़ने के साथ बिक्री की कीमत भी गिर गई है। व्यापारी अशोक सक्सेना ने बताया कि मंगलवार को मंडी में आवक सोमवार के मुकाबले दो गुनी तक बढ़ गई। वहीं व्यापारी पुष्पेंद्र शर्मा ने बताया कि आगामी दिनों में मंडी ने आवक और बढ़ने की संभावना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
