कलेक्ट्रेट परिसर में आशा कार्यकर्ताओं ने दिया धरना
महराजगंज। आशा कार्यकर्ता एसोसिएशन ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में धरना देकर मानदेय बढ़ाने की मांग की। कहा कि महंगाई के इस दौर में अल्प मानदेय में गुजर-बसर मुश्किल हो गई है। बार-बार आवाज बुलंद करने के बाद भी जिम्मेदार समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
जिलाध्यक्ष जमीरूनिशा ने कहा कि आशा कार्यकर्ता स्वास्थ्य विभाग की सभी योजनाओं को बेहतर ढंग से संचालित करती हैं। लेकिन शासन-प्रशासन हमारी समस्या पर गंभीर नहीं है। स्वास्थ्य विभाग में आशा एवं आशा संगिनी के कार्य का समय निश्चित नहीं है। महंगाई को देखते हुए बीस हजार रुपये मानदेय निश्चित किया जाए, जिसमें परिवार का भरण-पोषण हो सके। मांगे नहीं पूरी की गई तो दिल्ली-लखनऊ में ‘अनिश्चित काल के लिए धरना प्रदर्शन’ किया जाएगा। सभी आशा कार्यकर्ता एकजुट होकर संघर्ष करने को तैयार हैं। इस दौरान नगीना भारती, अर्चना, सुनीता, संध्या, नर्वदा, सपना, नीलम, हिना पासवान, लीलावती, जगवंती देवी आदि मौजूद रहीं।