{"_id":"616c6bc523197b3a9c1d271c","slug":"electricity-contract-worker-dies-due-to-truck-collision-mahoba-news-knp658773616","type":"story","status":"publish","title_hn":"ट्रक की टक्कर से बाइक सवार विद्युत संविदाकर्मी की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार विद्युत संविदाकर्मी की मौत
विज्ञापन


अजनर/बेलाताल। अजनर-बेलाताल मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने मवइया तिराहे के पास बाइक सवार विद्युत संविदाकर्मी को टक्कर मार दी। संविदाकर्मी की मौके पर मौत हो गई। चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हेलमेट नहीं लगाए होना बाइक सवार के लिए काल साबित हुआ।
कोतवाली कुलपहाड़ के लमौरा गांव निवासी रामवरन यादव (39) विद्युत विभाग में संविदा पर लाइनमैन के पद पर कार्यरत था। शनिवार देर शाम अजनर से काम निपटाकर रामवरन बाइक से घर लौट रहा था। तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। बाइक सवार उछकर दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को सीएचसी जैतपुर भेजा। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से मृतक की पत्नी राजकुमारी, पुत्री सृष्टि व पुत्र दुष्यंत का रो-रोकर बुरा हाल है। बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए था। जिस पर गंभीर चोटें आने से उसकी जान चली गई।
कुलपहाड़ संवाद के अनुसार सुगिरा गांव के समीप दो बाइक सवार डिवाइडर से टकराकर घायल हो गए। कस्बा कुलपहाड़ निवासी करन यादव व फूल सिंह यादव बिना हेलमेट लगाए बाइक चला रहे थे। बाइक डिवाइडर से टकराने से दोनों के सिर व मुंह में गंभीर चोटें आईं। जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी कुलपहाड़ भेजा गया।
पनवाड़ी संवाद के अनुसार दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में एक युवक घायल हो गया। बिलखी गांव निवासी रविंद्र बाइक से पनवाड़ी जा रही थी। बाईपास मार्ग में सामने से आ रही दूसरी बाइक से जोरदार भिड़ंत हो गई। इससे वह घायल हो गया। उसे सीएचसी पनवाड़ी से मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया।
विज्ञापन
Trending Videos
कोतवाली कुलपहाड़ के लमौरा गांव निवासी रामवरन यादव (39) विद्युत विभाग में संविदा पर लाइनमैन के पद पर कार्यरत था। शनिवार देर शाम अजनर से काम निपटाकर रामवरन बाइक से घर लौट रहा था। तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। बाइक सवार उछकर दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को सीएचसी जैतपुर भेजा। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से मृतक की पत्नी राजकुमारी, पुत्री सृष्टि व पुत्र दुष्यंत का रो-रोकर बुरा हाल है। बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए था। जिस पर गंभीर चोटें आने से उसकी जान चली गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुलपहाड़ संवाद के अनुसार सुगिरा गांव के समीप दो बाइक सवार डिवाइडर से टकराकर घायल हो गए। कस्बा कुलपहाड़ निवासी करन यादव व फूल सिंह यादव बिना हेलमेट लगाए बाइक चला रहे थे। बाइक डिवाइडर से टकराने से दोनों के सिर व मुंह में गंभीर चोटें आईं। जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी कुलपहाड़ भेजा गया।
पनवाड़ी संवाद के अनुसार दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में एक युवक घायल हो गया। बिलखी गांव निवासी रविंद्र बाइक से पनवाड़ी जा रही थी। बाईपास मार्ग में सामने से आ रही दूसरी बाइक से जोरदार भिड़ंत हो गई। इससे वह घायल हो गया। उसे सीएचसी पनवाड़ी से मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया।