{"_id":"65848d54d77ee8e15105c937","slug":"cattle-farmers-rearing-indigenous-cows-will-get-reward-mathura-news-c-369-1-mt11006-5780-2023-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"गौपालकों के लिए खुशखबरी: योगी सरकार देने जा रही है इनाम, ऐसे मिलेगा लाभ; आपको भी मिल सकते हैं 15 हजार रुपये","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गौपालकों के लिए खुशखबरी: योगी सरकार देने जा रही है इनाम, ऐसे मिलेगा लाभ; आपको भी मिल सकते हैं 15 हजार रुपये
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Fri, 22 Dec 2023 03:20 PM IST
सार
गौ पालन को बढ़ावा देने और देसी प्रजाति की गायों के संरक्षण के लिए मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालन पुरस्कार योजना शुरू की गई है। इसके तहत प्रगतिशील गौपालकों को पुरस्कृत किया जा रहा है।
विज्ञापन
गाय के बछड़ों को गुड़ खिलाते सीएम योगी।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना का लाभ देने के लिए 17 पशुपालकों का चयन किया गया है। आठ से 12 लीटर दूध देने वाली गाय के पालक को 10 हजार, 12 लीटर से ज्यादा दूध देने वाली देशी गाय के पालक को 15 हजार रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. विपिन गर्ग ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए 35 पशुपालकों ने आवेदन किया था। सभी का सत्यापन करवाया गया। सत्यापन के बाद 17 पशुपालकों को पात्र पाया गया है। सभी को योजना के तहत निर्धारित की गई धनराशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी। पशुपालकों को प्रोत्साहित करने के लिए योजना का संचालन किया जा रहा है। जनपद में कुल 107 पशुपालकों को योजना के तहत नकद पुरस्कार दिया जाना है।
उन्होंने बताया कि आवेदन करने वाले पशुपालक के घर जाकर पशुपालन और डेयरी विभाग के अधिकारी सत्यापन करते हैं। दो दिन तक गाय का दूध निकलवा कर देखा जाता है। जिन पशुपालकों की गाय लगातार दोनों दिन आठ से 12 लीटर दूध देती है। उन पशुपालकों का योजना का लाभ देने कि लिए चयन किया जाता है। जिन पशुपालकों की गाय 12 लीटर से ज्यादा दूध दे रही है, उन्हें योजना के तहत 15 हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया जा रहा है। योजना का लाभ केवल उन्हीं पशुपालकों को दिया जाएगा, जो देशी गाय का पालन कर रहे हैं।
Trending Videos
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. विपिन गर्ग ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए 35 पशुपालकों ने आवेदन किया था। सभी का सत्यापन करवाया गया। सत्यापन के बाद 17 पशुपालकों को पात्र पाया गया है। सभी को योजना के तहत निर्धारित की गई धनराशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी। पशुपालकों को प्रोत्साहित करने के लिए योजना का संचालन किया जा रहा है। जनपद में कुल 107 पशुपालकों को योजना के तहत नकद पुरस्कार दिया जाना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि आवेदन करने वाले पशुपालक के घर जाकर पशुपालन और डेयरी विभाग के अधिकारी सत्यापन करते हैं। दो दिन तक गाय का दूध निकलवा कर देखा जाता है। जिन पशुपालकों की गाय लगातार दोनों दिन आठ से 12 लीटर दूध देती है। उन पशुपालकों का योजना का लाभ देने कि लिए चयन किया जाता है। जिन पशुपालकों की गाय 12 लीटर से ज्यादा दूध दे रही है, उन्हें योजना के तहत 15 हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया जा रहा है। योजना का लाभ केवल उन्हीं पशुपालकों को दिया जाएगा, जो देशी गाय का पालन कर रहे हैं।