{"_id":"67ddb5afe4afa74ee906bbc4","slug":"daroga-nilambit-mobail-mein-chhipe-hain-raaj-mathura-news-c-369-1-mt11002-126807-2025-03-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"अय्याश दरोगा निलंबित: शराब के नशे में भूला वर्दी की मर्यादा, महिला दरोगा से ऐसी हरकत...मोबाइल में छिपे हैं राज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अय्याश दरोगा निलंबित: शराब के नशे में भूला वर्दी की मर्यादा, महिला दरोगा से ऐसी हरकत...मोबाइल में छिपे हैं राज
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Sat, 22 Mar 2025 12:15 PM IST
सार
महिला दरोगा से शराब के नशे में गंदी हरकत करने वाले आरोपी दरोगा मोहित राणा को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अभी तक उसका मोबाइल नहीं खोज लाई है। इस मोबाइल में कई राज छिपे हुए हैं।
विज्ञापन
अय्याश दरोगा निलंबित
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा में महिला दरोगा के साथ दुष्कर्म के प्रयास में फंसा मगोर्रा थाने का दरोगा मोहित राणा का मोबाइल फोन अभी तक पुलिस खोज नहीं पाई है। आरोपी दरोगा के मोबाइल में ऐसे राज छिपे हैं जोकि उसे फंसा सकते हैं। पुलिस ने आरोपी दरोगा को मीडिया से पूरी तरह दूर रखा। रात को ही गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश किया और जेल भेज दिया। साथ ही उसे निलंबित भी कर दिया गया।
थाने में तैनात मोहित राणा ने बुधवार की रात को शराब के नशे में अनुसूचित जाति की महिला दरोगा के कमरे में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास किया था। महिला दरोगा ने विरोध किया तो उसे मोबाइल में कुछ ऐसे वीडियो दिखाए जिससे महिला आग बबूला हो गई। उसने वीडियो एसएसपी को भेजा।
Trending Videos
थाने में तैनात मोहित राणा ने बुधवार की रात को शराब के नशे में अनुसूचित जाति की महिला दरोगा के कमरे में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास किया था। महिला दरोगा ने विरोध किया तो उसे मोबाइल में कुछ ऐसे वीडियो दिखाए जिससे महिला आग बबूला हो गई। उसने वीडियो एसएसपी को भेजा।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय के निर्देश पर बृहस्पतिवार को आरोपी दरोगा मोहित राणा को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास और अनुसूचित जाति की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर रात को ही जेल भेज दिया। इधर, रात को ही पीड़िता का मेडिकल कराया। शुक्रवार को पूरे थाने में चुप्पी छाई थी। कोई भी पुलिसकर्मी किसी से बात नहीं कर रहा था। सभी एक-दूसरे के मुंह को ताक रहे थे। थाने में आने वाले फरियादियों से भी ज्यादा बातचीत नहीं की जा रही थी। उनके शिकायती पत्र को लेकर वापस भेजा जा रहा था।
ये भी पढ़ें - UP: यूट्यूब देखकर चीर दिया खुद का पेट, कर डाला अपना ऑपरेशन...; रसिया के डॉ. लियोनिद ने भी ऐसा ही किया था
ये भी पढ़ें - UP: यूट्यूब देखकर चीर दिया खुद का पेट, कर डाला अपना ऑपरेशन...; रसिया के डॉ. लियोनिद ने भी ऐसा ही किया था
आरोपी और पीड़िता दोनों मिलकर करते थे महिलाओं को जागरूक
ऑपरेशन जागृति मिशन के तहत आरोपी दरोगा मोहित और पीड़िता दोनों ही महिलाओं को अपने ऊपर होने वाले अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए जागरूक करते थे। जब पीड़िता के ऊपर अत्याचार हुआ तो उन्होंने किसी के आगे झुकना स्वीकार नहीं किया। सीधे एसएसपी से शिकायत की। बताया जाता है कि पीड़िता और आरोपी दोनों ही बुलंदशहर के रहने वाले हैं।
ऑपरेशन जागृति मिशन के तहत आरोपी दरोगा मोहित और पीड़िता दोनों ही महिलाओं को अपने ऊपर होने वाले अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए जागरूक करते थे। जब पीड़िता के ऊपर अत्याचार हुआ तो उन्होंने किसी के आगे झुकना स्वीकार नहीं किया। सीधे एसएसपी से शिकायत की। बताया जाता है कि पीड़िता और आरोपी दोनों ही बुलंदशहर के रहने वाले हैं।
पिता की मौत के बाद मिली थी मोहित को नौकरी
मूल रूप से बुलंदशहर का रहने वाला मोहित का मुजफ्फरनगर में मकान बना है, लेकिन वर्तमान में वह नोएडा में रहता है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार मोहित की नौकरी मृतक आश्रित कोटे के तहत 2013 में लगी थी। पिता श्रीपाल भी पुलिस विभाग में तैनात थे। पुलिस में भर्ती होने के बाद सबसे पहले उसकी पोस्टिंग हाथरस में रही। हाथरस के बाद मैनपुरी भेजा गया। मैनपुरी के बाद 8 माह पहले वह मथुरा आया था।
ये भी पढ़ें - UP: होमगार्ड की बेटियों ने नाम कर दिया रोशन...यूपी पुलिस में हुईं भर्ती, एक साथ तीनों पहनेंगी वर्दी
मूल रूप से बुलंदशहर का रहने वाला मोहित का मुजफ्फरनगर में मकान बना है, लेकिन वर्तमान में वह नोएडा में रहता है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार मोहित की नौकरी मृतक आश्रित कोटे के तहत 2013 में लगी थी। पिता श्रीपाल भी पुलिस विभाग में तैनात थे। पुलिस में भर्ती होने के बाद सबसे पहले उसकी पोस्टिंग हाथरस में रही। हाथरस के बाद मैनपुरी भेजा गया। मैनपुरी के बाद 8 माह पहले वह मथुरा आया था।
ये भी पढ़ें - UP: होमगार्ड की बेटियों ने नाम कर दिया रोशन...यूपी पुलिस में हुईं भर्ती, एक साथ तीनों पहनेंगी वर्दी
फॉरेंसिक टीम ने दोनों के आवास से सबूत किए एकत्रित
एसएसपी के निर्देश पर शुक्रवार को फॉरेंसिक टीम मगोर्रा थाना पहुंची। टीम ने आरोपी और पीड़िता के कमरे का गहनता से निरीक्षण किया। महिला दरोगा का आरोप है कि आरोपी उसे खींचकर अपने कमरे में ले जाना चाहता था। उसने किसी तरह अपनी आबरू बचाई। फॉरेंसिक टीम अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि महिला के आरोपों में कितनी सच्चाई है। महिला के बयान के आधार पर मेडिकल रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी दरोगा को जेल भेज दिया, लेकिन अधिकारी मामले की तह तक जाने में जुटे हैं।
ये भी पढ़ें - UP: दामाद की मौत के बाद बेटी के घर पहुंचा पिता...जेठ को इसलिए आया गुस्सा, तवा और फुकनी से पीट-पीटकर मार डाला
एसएसपी के निर्देश पर शुक्रवार को फॉरेंसिक टीम मगोर्रा थाना पहुंची। टीम ने आरोपी और पीड़िता के कमरे का गहनता से निरीक्षण किया। महिला दरोगा का आरोप है कि आरोपी उसे खींचकर अपने कमरे में ले जाना चाहता था। उसने किसी तरह अपनी आबरू बचाई। फॉरेंसिक टीम अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि महिला के आरोपों में कितनी सच्चाई है। महिला के बयान के आधार पर मेडिकल रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी दरोगा को जेल भेज दिया, लेकिन अधिकारी मामले की तह तक जाने में जुटे हैं।
ये भी पढ़ें - UP: दामाद की मौत के बाद बेटी के घर पहुंचा पिता...जेठ को इसलिए आया गुस्सा, तवा और फुकनी से पीट-पीटकर मार डाला
सोशल मीडिया पर दरोगा को कोस रहे लोग
साथी महिला दरोगा से दुष्कर्म के प्रयास की खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। लोग आरोपी दरोगा को कोस रहे हैं। लोग यहां तक कह रहे हैं कि जब पुलिस में ही बेटियां सुरक्षित नहीं हैं तो फिर कहां होंगी। धर्मेंद्र राघव ने अपनी फेसबुक आईडी पर लिखा है कि दरोगा ने वर्दी को शर्मसार कर दिया। लक्ष्मण कुशवाहा ने अपनी फेसबुक आईडी पर वर्दी पर वर्दी हावी लिखकर इसे पोस्ट किया है। राजनीतिक पार्टियां भी दरोगा की करतूत पर प्रदेश सरकार को घेरने की रणनीति बना रही हैं।
साथी महिला दरोगा से दुष्कर्म के प्रयास की खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। लोग आरोपी दरोगा को कोस रहे हैं। लोग यहां तक कह रहे हैं कि जब पुलिस में ही बेटियां सुरक्षित नहीं हैं तो फिर कहां होंगी। धर्मेंद्र राघव ने अपनी फेसबुक आईडी पर लिखा है कि दरोगा ने वर्दी को शर्मसार कर दिया। लक्ष्मण कुशवाहा ने अपनी फेसबुक आईडी पर वर्दी पर वर्दी हावी लिखकर इसे पोस्ट किया है। राजनीतिक पार्टियां भी दरोगा की करतूत पर प्रदेश सरकार को घेरने की रणनीति बना रही हैं।
विभागीय कार्रवाई के लिए लिखा गया पत्र
एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी दरोगा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे निलंबित कर जेल भेज दिया है। विभागीय कार्रवाई के लिए अधिकारियों को पत्र भेजा है।
एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी दरोगा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे निलंबित कर जेल भेज दिया है। विभागीय कार्रवाई के लिए अधिकारियों को पत्र भेजा है।