सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   Brthday Party of Alex dog will celebrate in Meerut and Guest come from Canada

कुत्ते की बर्थडे पार्टी: 11 किलो का कटेगा केक, कनाडा से आएंगे मेहमान, खाने में होंगे इतने आइटम्स

संवाद न्यूज एजेंसी, मेरठ Published by: कपिल kapil Updated Sat, 01 Jun 2024 11:13 PM IST
सार

Meerut News : मेरठ में एलेक्स (कुत्ते) की बर्थडे पार्टी बड़े ही धूमधाम से मनाई जाएगी। इस बर्थडे पार्टी में कनाडा से मेहमान शामिल होंगे। वहीं, पार्टी में 11 किलो का केक कटेगा और खाने में भी बहुत सारे आइटम्स होंगे।

विज्ञापन
Brthday Party of Alex dog will celebrate in Meerut and Guest come from Canada
एलेक्स (कुत्ते) का फाइल फोटो। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शमीम का अर्थ होता है खुशबू। मेरठ के डॉ. शमीम अहमद अपने नाम के अनुरूप पशुप्रेम की नायाब खुशबू बिखेर रहे हैं। उन्होंने कुत्ते, बिल्ले और पक्षी आदि पाले हुए हैं। पशुप्रेम की हद यह कि वो अपने एलेक्स नाम के कुत्ते का तीन जून को जन्मदिन मनाएंगे। इसके लिए मेगा पार्टी रखी गई है। पार्टी में शामिल होने के लिए कनाडा से मेहमान आ रहे हैं। मेहमानों को रिटर्न गिफ्ट देने की भी तैयारी की गई है।

Trending Videos


मवाना रोड ट्रांसलेम कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी के डायरेक्टर डॉ. शमीम अहमद कॉलेज प्रांगण में रहते हैं। उन्होंने पशु, पक्षियों के रहने के लिए विशेष व्यवस्था की हुई है। उनके पालतु कुत्ते एलेक्स का तीन जून को चौथा जन्मदिन मनाया जाना है। इसके लिए मेगा पार्टी की व्यवस्था की गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

अनुमान है कि 500 से अधिक लोग पार्टी में शामिल होंगे। 11 किलो का केट काटा जाएगा। मेहमानों के लिए रिटर्न गिफ्ट भी रखा गया है। डॉ. शमीम अहमद के मुताबिक इस बार जन्मदिन में कनाडा से भी मेहमान आ रहे हैं।

उन्होंने बताया कि कोरोना काल में उन्हें सड़क पर मरणासन्न हालत में विदेशी नस्ल का कुत्ता मिला था। जिसका उन्होंने अपने यहां लाकर उपचार किया। अब वह पूरी तरह ठीक है।

तैयार किया है एलेक्स रिजॉर्ट
डॉ. शमीम अहमद के मुताबिक एलेक्स रिजॉर्ट तैयार किया गया है। जिसमें कांच की बनी झोपड़ी है, पक्षियों के लिए विशेष घोंसले, मछलियों के लिए तालाब, फूस से बनी झोपड़ी, स्वीमिंग पूल, फवारा, झूला, खरगोशों के घर आदि सब की व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़ें: बच्चा चोर गैंग: मिनटों में करते थे मासूमों का साैदा, कई राज्यों में फैला जाल, नर्स-डाक्टर्स की भूमिका संदिग्ध

बर्थडे पार्टी में शादी जैसी व्यवस्था
पार्टी में नाश्ते में गोल गप्पे, टिक्की, आलू फ्राई, दही भल्ले, सैंडविच से लेकर खाने में कई तरह के पनीर, मिक्स वेज, आलू फ्राई सहित मिठाई की व्यवस्था की गई है। डॉ. शमीम अहमद के मुताबिक, पार्टी में लकी ड्रा भी खेला जाएगा जिसमें विशेष प्रकार के गिफ्ट होंगे।

यह भी पढ़ें: हत्या: दहेज के लालच तो कहीं चरित्र के शक में ली जान, एक महीने में 10 बेटियों को पतियों ने मौत के घाट उतारा

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed