प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर देश में जनता कर्फ्यू का असर देखने को मिल रहा है। लोग पूरी तरह घरों में कैद हैं। वहीं पांच बजते ही मेरठ में लोगों ने बजाई ताली और थाली, कॉलोनियों से गूंजी घंटियों का आवाज से गूंज उठा।
Janata Curfew: पांच बजते ही मेरठ में लोगों ने बजाई ताली और थाली, कॉलोनियों से गूंजी घंटियों की आवाज
टीपी नगर के उमेश बिहार में भी शाम को पांच बजते ही महिला पुरुष व बच्चे तालियों थालियों के साथ अपने घरों से बाहर निकले और ताली व थाली बजाई।
रामपुर मनिहारान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर थाली बजाकर मुस्लिम युवकों ने देश के देश के कर्मवीरों का स्वागत किया। ।
शाम पांच बजे कोरोना वायरस जैसी महामारी में लगातार अपना सहयोग दे रहे और देश की जनता को इस बीमारी से प्रेरित करने के लिए प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, चिकित्सा विभाग, पुलिस विभाग, और प्रसाशनिक विभाग के लोगों का देश की जनता ने अपने घर के बाहर श्ंखनाद कर हार्दिक आभार प्रकट किया।