{"_id":"6820936627341c74da08e49d","slug":"meerut-a-youth-was-murdered-in-phalwada-and-his-body-was-thrown-in-a-sugarcane-field-police-is-investigating-2025-05-11","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Meerut: फलावदा में युवक की हत्या कर शव गन्ने के खेत में फेंका, पुलिस जांच में जुटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: फलावदा में युवक की हत्या कर शव गन्ने के खेत में फेंका, पुलिस जांच में जुटी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ
Published by: डिंपल सिरोही
Updated Sun, 11 May 2025 05:39 PM IST
विज्ञापन
सार
मेरठ के फलावदा थाना क्षेत्र में सकौती मार्ग के गन्ने के खेत में मिला युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान सकौती टांडा निवासी मुकेश के रूप में की गई है। पत्नी ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है। पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मौके पर मौजूद पुलिस जांच करते हुए
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
मेरठ जिले के फलावदा क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध हालात में हत्या कर उसका शव सकौती मार्ग पर एक गन्ने के खेत में फेंक दिया गया। सुबह खेत में काम करने गए ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई, जो सकौती टांडा निवासी मुकेश के रूप में हुई।
विज्ञापन
Trending Videos
मृतक की पत्नी ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हत्या के पीछे की वजह तलाशने में जुट गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मुकेश बीते कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान बताया जा रहा था, लेकिन परिजन इस बात से इनकार कर रहे हैं। पत्नी का कहना है कि उसके पति की किसी से कोई रंजिश नहीं थी, ऐसे में यह हत्या किसी साजिश का हिस्सा हो सकती है।
शव पर चोट के निशान मिलने के बाद हत्या की पुष्टि हुई है, हालांकि मौत के कारणों की सटीक जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सामने आएगी। घटनास्थल से कोई हथियार या संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।
फलावदा पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और इलाके के संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी कर रही है। वहीं परिजन इस घटना से सदमे में हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं।
शव पर चोट के निशान मिलने के बाद हत्या की पुष्टि हुई है, हालांकि मौत के कारणों की सटीक जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सामने आएगी। घटनास्थल से कोई हथियार या संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।
फलावदा पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और इलाके के संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी कर रही है। वहीं परिजन इस घटना से सदमे में हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं।