Meerut: मेरठ-बागपत रोड पर संदिग्ध हालात में मिला युवक का शव, सिर पर चोट के निशान
मेरठ के जानी गांव में एक खाली प्लॉट में 35 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला। सिर पर चोट और खून के निशान मिले। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
विस्तार
मेरठ-बागपत मार्ग पर गांव जानी खुर्द स्थित ब्लॉक कार्यालय के पास सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक खाली पड़े प्लॉट में एक युवक का शव पड़ा मिला। मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है। युवक के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं और जमीन पर खून के काफी धब्बे भी पाए गए हैं।
सूचना मिलते ही जानी पुलिस मौके पर पहुंची और शव के आसपास जांच शुरू की। ग्रामीणों की भीड़ भी घटनास्थल पर जमा हो गई, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। युवक ने सफेद शर्ट और स्लेटी रंग की पैंट पहन रखी थी।
यह भी पढ़ें: UP: सचिन बनकर की शादी, गर्भवती होने पर छोड़ा, पकड़ा तो मुबस्मीर बोला-ये हमारा पेशा, धर्म परिवर्तन का भी दबाव
फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन किसी ने भी मृतक की पहचान नहीं की।
सीओ सरधना संजय कुमार जायसवाल के मुताबिक, शिनाख्त न होने के चलते शव को अज्ञात में मोर्चरी भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है। हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।