{"_id":"694e52ae31a3edb75c0e5c27","slug":"meerut-embezzlement-of-rs-10-lakh-in-sixth-corps-pac-inspector-and-constable-arrested-2025-12-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Meerut: छठी वाहिनी पीएसी में 10 लाख का गबन, दरोगा और सिपाही गिरफ्तार, वेतन के बिलों में की गड़बड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: छठी वाहिनी पीएसी में 10 लाख का गबन, दरोगा और सिपाही गिरफ्तार, वेतन के बिलों में की गड़बड़
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Fri, 26 Dec 2025 02:47 PM IST
सार
दरेागा मुकेश कुमार और सिपाही आशीष कुमार के खिलाफ शिकायत आने पर जांच की गई तो इनके खातों की स्टेटमेंट से गबन का खुलासा हो गया। इसके अलावा इन दोनों ने और क्या गबन किया, इसकी जांच की जा रही है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : FREEPIK
विज्ञापन
विस्तार
छठी वाहिनी पीएसी में अकाउंट ब्रांच में तैनात दरोगा लेखा डोलचा बालैनी बागपत निवासी मुकेश कुमार, पिंडौरा शामली निवासी सिपाही आशीष कुमार को 10 लाख के गबन का आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने अब तक क्या-क्या घोटाले किए हैं, इसकी भी पीएसी के अधिकारी जांच पड़ताल कर रहे है। दोनों के बैंक खातों का स्टेटमेंट भी निकाला गया है।
Trending Videos
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मुकेश कुमार और आशीष ने साठ-गांठ कर तकनीकी माध्यमों से सरकारी धन का गबन किया है। जिसके चलते दोनों के खिलाफ पल्लवपुरम थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। मुकेश और आशीष को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ की।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसपी सिटी ने बताया कि 2019 में आशीष कुमार और मुकेश पीएसी में तैनात हुए थे। अकाउंट विभाग में तैनात थे। बताया गया है कि वेतन के जो बिल बनाकर भेजे जाते थे उसमें हेराफेरी कर आशीष ने तीन महीने तक तीन-तीन लाख व एक महीने 1.96 लाख अपने खाते में स्थानांतरण कराए।
ऑडिट होने पर दस लाख से अधिक गड़बड़ी सामने आई तो मामले की जानकारी अधिकारियों को दी गई। जांच हुई तो मामला पकड़ में आ गया और दोनो आरोपी के खाते में रुपये ट्रांसफर होने की जानकारी सामने आई।
इस पर पीएसी अधिकारियों ने पल्लवपुरम पुलिस को मामले की जानकारी दी और तहरीर दी। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है। दोनों आरोपियों के खातों का स्टेटमेंट भी निकाला गया, जिसमें गबन की पुष्टि हो गई। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
