{"_id":"694e57a9cce8c512ec0926a9","slug":"up-in-meerut-basanti-adamant-on-marrying-veeru-climbed-the-tower-said-i-will-jump-call-my-lover-2025-12-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: मेरठ में 'वीरू' से शादी की जिद पर अड़ी 'बसंती' टॉवर पर चढ़ी, बोली- कूद जाऊंगी-फांद जाऊंगी, प्रेमी को बुलाओ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: मेरठ में 'वीरू' से शादी की जिद पर अड़ी 'बसंती' टॉवर पर चढ़ी, बोली- कूद जाऊंगी-फांद जाऊंगी, प्रेमी को बुलाओ
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Fri, 26 Dec 2025 03:09 PM IST
सार
Meerut News: दौराला के एक गांव की युवती शुक्रवार सुबह करीब छह बजे टॉवर पर चढ़ गई और जान देने की धमकी दी। प्रेमी के आने के बाद दोपहर करीब 12 बजे ही वह उतरी। दोनों के परिजन अलग बिरादरी होने के कारण शादी के लिए राजी नहीं हैं।
विज्ञापन
टॉवर पर चढ़ी युवती।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
साल 1975 में आई फिल्म शोले आज भी लोगों को पसंद है। बसंती से शादी करने के लिए टावर पर वीरू के चढ़ जाने का सीन लोगों को रोमांचित कर देता है। शुक्रवार की सुबह मवीमीरा गांव में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, लेकिन यहां मामला उल्टा था। बसंती बनी युवती प्रेमी से शादी की जिद लिए बिजली के टावर पर चढ़ गई। प्रेमी के मौके पर आने पर ही युवती नीचे उतरी।
Trending Videos
प्रेमी के आने के बाद उतरी युवती और उसका प्रेमी।
- फोटो : अमर उजाला
दौराला के एक गांव निवासी युवती की कुछ माह पहले लावड़ निवासी युवक से सोशल मीडिया पर दोस्ती हो गई। दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों लावड़ में एक दो बार कैफे में मिले भी। दोनों ने एक दूसरे से शादी करने की बात कही। मामले की जानकारी जब दोनों के परिजनों को लगी तो लड़के के पिता शादी को तैयार नहीं हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौके पर एकत्र ग्रामीण।
- फोटो : अमर उजाला
बिरादरी के कुछ लोगों के साथ 9 दिसंबर को दोनों पक्षों में वार्ता हुई और शादी नहीं करने पर सहमति बनी। बताया गया कि युवक के पिता ने युवती के परिजनों को 50 हजार रुपये भी दिए। शुक्रवार को युवती प्रेमी से ही शादी करने की जिद लिए सुबह छह बजे घने कोहरे में बिजली के टावर पर चढ़ गई।
10 बजे के बाद कोहरा हल्का हुआ तो ग्रामीणों की नजर टावर पर चढ़ी युवती पर पड़ी। ग्रामीणों ने युवती के परिजनों और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों, पुलिस और ग्रामीणों ने युवती की काफी मान मनौव्वल की, लेकिन वह नीचे नहीं उतरी। प्रेमी के पिता भी मौके पर पहुंचे, लेकिन युवती ने नीचे उतरने से इंकार कर दिया।
चेतावनी दी कि यदि जबरन उतारने का प्रयास किया तो वह कूद जाएगी या बिजली के करंट की रेंज में और ऊपर चढ़ जाएगी। इस कारण पुलिस व ग्रामीण टावर पर चढ़ने की हिम्मत नहीं जुटा सके। घंटों बाद लगभग 12 बजे प्रेमी मौके पर पहुंचा, जिसके बाद युवती नीचे उतर आई। पुलिस दोनों को अपने साथ थाने ले गई। सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल का कहना है कि दोनों को पुलिस काउंसिलिंग कर समझा रही है। युवती अपने प्रेमी से ही शादी करने की जिद पर अड़ी है।
