{"_id":"693bf888dbcf71cd1f033bd8","slug":"meerut-ganja-worth-rs-37-lakh-was-being-brought-in-12-inverters-police-caught-four-smugglers-2025-12-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Meerut: 12 इनवर्टर में भरकर ला रहे थे 37 लाख का गांजा, वॉल्वो से उतरते ही पुलिस ने धर दबोचे चार तस्कर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: 12 इनवर्टर में भरकर ला रहे थे 37 लाख का गांजा, वॉल्वो से उतरते ही पुलिस ने धर दबोचे चार तस्कर
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Fri, 12 Dec 2025 04:42 PM IST
सार
दौराला पुलिस और नारकोटिक्स ने सिवाया टोल प्लाजा के पास से चार आरोपियों को पकड़ लिया। उनके पास मौजूद बैग खोले तो उसमें रखे इनवर्टर में गांजा भरा था। पुलिस इनके नेटवर्क को खंगालने में जुटी है।
विज्ञापन
गांजा तस्करों से पूछताछ करती पुलिस।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सिवाया टोल प्लाजा पर शुक्रवार सुबह पुलिस और नारकोटिक्स टीम ने एक वॉल्वो बस से उतरे चार तस्करों से 37 लाख रुपये कीमत का 72 किलो गांजा बरामद किया। टीम ने गांजे को कब्जे में लेते हुए तस्करों को हिरासत में ले लिया। थाने पर पुलिस और नारकोटिक्स टीम तस्करों से पूछताछ में जुटी है।
Trending Videos
नारकोटिक्स और थाना दौराला पुलिस सिवाया टोल प्लाजा के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान सिवाया टोल प्लाजा पर एक वॉल्वो बस से दो युवक उतरे। उन्होंने बस से कपड़े के बैगों में पैक 12 इंवर्टर उतारे। उनके दो साथी पहले से वहां मौजूद थे। पुलिस और नारकोटिक्स टीम ने चारों युवकों को घेराबंदी कर पकड़ लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूछताछ में युवकों ने बताया कि बैग में इंवर्टर पैक हैं, जो दुकानों पर बेचे जाने हैं। पुलिस और नारकोटिक्स टीम ने जब बैग से इंवर्टर निकलवाकर खोले तो उनके अंदर गांजा भरा मिला। टीम इंवर्टर को कब्जे में लेते हुए चारों तस्करों को हिरासत में लेकर थाने ले आई।
पूछताछ में गांजा तस्कर मुजफ्फरनगर जिले के इस्सा गांव निवासी मोहर्रम और थाना भोपा के तिस्सा गांव निवासी साजिद ने बताया कि वे उड़ीसा से वॉल्वो बस में सवार होकर 12 इंवर्टर में गांजा भरकर लाए थे। उनका साथी थाना भोपा के इस्सा निवासी अकदस भी उड़ीसा से ही दूसरी बस में सवार होकर आया था, जो उनसे पहले सिवाया टोल प्लाजा पर पहुंचा था।
अकदस ने गांजा लेकर आने की जानकारी गांजा सप्लायर दौराला के नगर पंचायत वार्ड 13 मोहल्ला ब्रह्मपुरी निवासी अरविंद उर्फ भूरा को दी। तीनों तस्करों ने अरविंद उर्फ भूरा के लिए काम करने और उड़ीसा के जयपुर से लाकर देने की जानकारी दी। सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि नारकोटिक्स और गोपनीय एजेंसी टीम तस्करों से पूछताछ में जुटी है। पूछताछ के बाद मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।