{"_id":"68d777e60fd2d3c9fa0ed3f9","slug":"meerut-murder-case-robin-gurjar-shoots-man-dead-in-bhadauli-opens-fire-on-gram-pradhan-2025-09-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Meerut Murder: किठौर में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, भड़ौली गांव में सनसनी, आरोपी रॉबिन गुर्जर फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut Murder: किठौर में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, भड़ौली गांव में सनसनी, आरोपी रॉबिन गुर्जर फरार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ
Published by: डिंपल सिरोही
Updated Sat, 27 Sep 2025 11:06 AM IST
सार
मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र के गांव भडौली में 35 वर्षीय प्रमोद की खेत में चारा लेने के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोपी रॉबिन गुर्जर ने ग्राम प्रधान की गाड़ी और मृतक के घर पर भी फायरिंग की। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
मेरठ में गोली मारकर युवक की हत्या
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मेरठ में किठौर थाना क्षेत्र के गांव भडौली में शनिवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब ग्रामीण घूम सिंह के बेटे प्रमोद (35) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। प्रमोद सुबह खेत में चारा लेने गए थे, तभी उन पर जानलेवा हमला हुआ।
Trending Videos
हत्या का आरोप गांव के ही रॉबिन गुर्जर पर लगा है। प्रमोद को गोली लगने के बाद ग्राम प्रधान सतीश अपनी कार से उन्हें डॉक्टर के पास ले जा रहे थे। रास्ते में आरोपी ने ग्राम प्रधान की कार पर भी फायरिंग कर दी। गंभीर हालत में प्रमोद को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस वारदात से गांव में गम और गुस्से का माहौल है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: Meerut News Today Live: मेरठ और आसपास की ताजा और अहम खबरें, पढ़ें 27 सितम्बर को आपके शहर में क्या हुआ
गांव में भी बरसाईं गोलियां
वारदात के बाद आरोपी रॉबिन सीधे गांव पहुंचा और मृतक के घर पर भी फायरिंग की। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी ने तीन दिन पहले हापुड़ के नानपुर गांव में भी फायरिंग की थी।
जानकारी मिलने पर किठौर पुलिस और सीओ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। सीओ प्रमोद कुमार ने बताया कि हत्या के कारण का पता नहीं चला है, परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस गिरफ्तार आरोपी की तलाश में जुटी है।