{"_id":"6931bb10b30a6ef21809ef82","slug":"meerut-muskaan-s-father-again-put-up-posters-of-house-for-sale-viral-on-social-media-2025-12-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Meerut: मुस्कान के पिता ने फिर लगाए 'मकान बिकाऊ' के पोस्टर, सोशल मीडिया पर वायरल, ये बोला सौरभ का भाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: मुस्कान के पिता ने फिर लगाए 'मकान बिकाऊ' के पोस्टर, सोशल मीडिया पर वायरल, ये बोला सौरभ का भाई
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Thu, 04 Dec 2025 10:17 PM IST
सार
ब्रह्मपुरी में सौरभ की हत्या उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर कर दी थी। इस वारदात के बाद मुस्कान के पिता प्रमोद रस्तोगी का काम ठप हो गया है। बदनामी इतनी हुई कि वे यहां से मकान बेचकर जाना चाहते हैं।
विज्ञापन
मकान बिकाऊ के लगे पोस्टर।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सौरभ की हत्या के आरोप में जिला कारागार में बंद पत्नी मुस्कान के पिता सराफ प्रमोद कुमार रस्तोगी ने एक बार फिर अपने इंदिरा नगर स्थित घर की दीवारों पर 'मकान बिकाऊ' के पोस्टर लगा दिए हैं। सोशल मीडिया पर पोस्टर वायरल हो गए हैं।
Trending Videos
तीन मार्च को मुस्कान ने सौरभ की हत्या अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर कर दी थी। इसके बाद वे हिमाचल घूमने चले गए थे। 17 मार्च को वापस लौटे और फिर 18 मार्च को मामला पुलिस के पास पहुंच गया था। पुलिस ने मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मुस्कान के पिता की घर के बाहर सराफा की दुकान है। वारदात से पहले उनका ठीक व्यापार चल रहा था, लेकिन सौरभ की हत्या के बाद बदनामी इस कदर हुई कि उनका काम ठप हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कई लोगों को उधार दिया था, जो कि नहीं लौटाया गया। इस घटना के बाद परिवार का काफी अर्थिक नुकसान हुआ। कुछ दिन पहले उन्होंने अपने घर पर मकान बिकाऊ के पोस्टर लगा दिए थे। सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उतार दिए थे।
अब बृहस्पतिवार को उन्होंने एक बार फिर मकान बिकाऊ के पोस्टर लगा दिए हैं, जो चर्चा का विषय बना हुआ है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मुस्कान के मां-बाप आरोपी नहीं हैं। वह मकान कहीं भी लें या बेचें, यह उनकी जांच का हिस्सा नहीं है।
मकान बेचने का अधिकार नहीं : राहुल
सौरभ के भाई राहुल उर्फ बबलू ने कहा कि जिस घर पर मकान बिकाऊ के पोस्टर लगाए हैं, वह मकान मुस्कान के परिजनों के रुपयों से नहीं बना। इसको बनवाने में सौरभ ने रुपये लगाए थे। प्रमोद रस्तोगी को मकान बेचने का कोई हक नहीं है।
सौरभ के भाई राहुल उर्फ बबलू ने कहा कि जिस घर पर मकान बिकाऊ के पोस्टर लगाए हैं, वह मकान मुस्कान के परिजनों के रुपयों से नहीं बना। इसको बनवाने में सौरभ ने रुपये लगाए थे। प्रमोद रस्तोगी को मकान बेचने का कोई हक नहीं है।
साहिल ने जताई बच्ची से मिलने की इच्छा, जेल प्रशासन ने किया इन्कार
सौरभ हत्याकांड में मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल जेल में बंद हैं। बेटी को जन्म देने के लिए मुस्कान जेल में रह रही है। उसके प्रेमी साहिल ने जेल अधीक्षक से बच्ची को देखने की इच्छा जताई, लेकिन उसे साफ मना करा दिया गया। वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा के अनुसार मुस्कान और साहिल अलग-अलग बैरक में बंद हैं। बंदी एक दूसरे को सिर्फ वीसी में सुनवाई के दौरान ही देख सकते हैं। मुस्कान जिस बैरक में बंद है, उसमें चार महिला बंदी और भी बंद हैं, जो मां बनी हैं। मुस्कान और साहिल पति-पत्नी नहीं हैं, इसलिए साहिल को बच्ची से नहीं मिलवा सकते।
सौरभ हत्याकांड में मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल जेल में बंद हैं। बेटी को जन्म देने के लिए मुस्कान जेल में रह रही है। उसके प्रेमी साहिल ने जेल अधीक्षक से बच्ची को देखने की इच्छा जताई, लेकिन उसे साफ मना करा दिया गया। वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा के अनुसार मुस्कान और साहिल अलग-अलग बैरक में बंद हैं। बंदी एक दूसरे को सिर्फ वीसी में सुनवाई के दौरान ही देख सकते हैं। मुस्कान जिस बैरक में बंद है, उसमें चार महिला बंदी और भी बंद हैं, जो मां बनी हैं। मुस्कान और साहिल पति-पत्नी नहीं हैं, इसलिए साहिल को बच्ची से नहीं मिलवा सकते।