राहुल हत्याकांड में उबाल: ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर सड़क जाम, एसएसपी से मिलने निकले ग्रामीण, पुलिस से तीखी नोकझोंक
Rahul Murder News: मेरठ के अगवानपुर निवासी राहुल की हत्या के मामले में ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ गया है। पुलिस द्वारा मामले का स्पष्ट खुलासा न होने से नाराज़ ग्रामीणों ने आसिफाबाद मार्ग पर सड़क जामकर हंगामा किया और एसएसपी से मिलने के लिए पैदल रवाना हुए। रास्ते में ग्रामीणों और सीओ सदर देहात के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई।
विस्तार
मेरठ के अगवानपुर निवासी राहुल की हत्या के मामले ने ग्रामीणों में नाराजगी को और तेज कर दिया है। आरोप है कि पुलिस ने अभी तक घटना का ठोस खुलासा नहीं किया है, जिसे लेकर लोगों का गुस्सा भड़क उठा।
सोमवार को सैकड़ों ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर आसिफाबाद मार्ग पर पहुंच गए और सड़क जाम कर दिया। महिलाओं और पुरुषों की बड़ी संख्या में मौजूदगी के कारण मार्ग पर लंबा जाम लग गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
यह भी पढ़ें: ATS की कार्रवाई: आजाद शेख हिरासत में, परिवार बोला-उसकी गतिविधियां सामान्य थीं, संपर्क और यात्राओं जांच तेज
ग्रामीणों का कहना था कि जब तक राहुल की हत्या में शामिल लोगों की स्पष्ट गिरफ्तारी और घटना की पारदर्शी पड़ताल नहीं होती, वे विरोध जारी रखेंगे। उनका आरोप था कि पुलिस जांच धीमी है और कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा।
ग्रामीण इसके बाद पैदल ही एसएसपी मेरठ से मिलने के लिए आगे बढ़ने लगे। इसी दौरान रास्ते में सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह ने उन्हें रोककर समझाने की कोशिश की। लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे। इस दौरान ग्रामीणों और पुलिस अधिकारी के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली।
पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच तेज की जाएगी और जल्द ही तथ्यों के आधार पर कार्रवाई सामने आएगी।