अपराधी बेखौफ: सहारनपुर में मुनीम से दिनदहाड़े ढाई लाख की लूट, तंमचों के बल पर भट्टे के पास वारदात
सहारनपुर के बड़गांव क्षेत्र में भट्ठे पर मजदूरों को मजदूरी देने जा रहे मुनीम से बदमाशों ने दिनदहाड़े ढाई लाख रुपये लूट लिए। पुलिस जांच में संदेह की स्थिति बनी हुई है।
विस्तार
सहारनपुर के बड़गांव में बाजार में सुरक्षा का दावा करने वाली पुलिस को बुधवार सुबह बदमाशों ने करारा जवाब दिया। गांव भटपुरा कल्लनहेड़ी के पास स्थित ईंट भट्टे पर लेबर को मजदूरी देने जा रहे मुनीम मुनेश शर्मा से बाइक सवार तीन बदमाशों ने तंमचे के बल पर दिनदहाड़े ढाई लाख रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गए।
घटना सुबह करीब 10 बजे की है जब मुनेश अपनी बाइक से भट्टे की ओर जा रहे थे। भट्टे के पास ही बाइक सवार बदमाशों ने उनकी बाइक रोककर उन्हें गिरा दिया और रुपयों से भरा थैला छीन लिया। शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे।
यह भी पढ़ें: UP: 'परिजन ने बुलाया था...रिश्ते को थे तैयार'; युवक और किशोरी के फ्लाईओवर से छलांग लगाने के मामले में नया दावा
सूचना मिलते ही बड़गांव थाना प्रभारी विनय शर्मा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और चरथावल की ओर भागे बदमाशों की तलाश में चेकिंग अभियान चलाया गया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
पुलिस को मौके से 312 बोर का एक कारतूस मिला है, जिससे अंदेशा है कि बदमाश हथियारबंद थे।
थानाध्यक्ष विनय शर्मा का कहना है कि, "मामला कुछ संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है, इसलिए सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जा रही है।"
गौरतलब है कि मंगलवार को ही भट्टे पर विभागीय अधिकारियों ने छापा मारा था और बुधवार सुबह भट्टा मालिक को सहारनपुर बुलाया गया था। ऐसे में लूट की यह घटना संदेह को और गहरा करती है।