{"_id":"690c8d9cffec0b071c08d729","slug":"wife-allegedly-hired-lover-to-kill-husband-in-meerut-two-arrested-police-reveal-motive-2025-11-06","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"पत्नी ने प्रेमी से कराई पति की हत्या: पुलिस ने अंजलि व प्रेमी अजय को गिरफ्तार कर वारदात का किया खुलासा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पत्नी ने प्रेमी से कराई पति की हत्या: पुलिस ने अंजलि व प्रेमी अजय को गिरफ्तार कर वारदात का किया खुलासा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ
Published by: डिंपल सिरोही
Updated Thu, 06 Nov 2025 05:29 PM IST
सार
परीक्षितगढ़ के अगवानपुर में 1 नवंबर को हुई राहुल की गोलीकांड हत्या का पुलिस ने खुलासा किया। जांच में पत्नी अंजलि और उसके प्रेमी अजय के संलिप्त होने का मामला सामने आया; दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है। मामले में पूछताछ और कानूनी कार्रवाई जारी है।
विज्ञापन
आरोपी पत्नी व उसका प्रेमी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मेरठ में परीक्षितगढ़ पुलिस ने अगवानपुर के राहुल हत्याकांड का खुलासा कर दिया। पत्नी अंजलि ने अपने प्रेमी अजय से पति राहुल की हत्या कराई थी। दोस्त हत्यारोपी अजय के बीते डेढ़ साल से अंजलि से अवैध संबंध है। जिसका राहुल विरोध करता था। इसी कारण पत्नी में प्रेमी ने मिलकर राहुल की हत्या की। पुलिस ने पत्नी अंजलि और उसके प्रेमी अजय को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेजा।
Trending Videos
यह भी पढ़ें: UP: बाइक बोट व मोनाड घोटाला मामले में ईडी का शिकंजा, शिवलोकपुरी में बिजेंद्र हुड्डा के घर 12 घंटे की छापेमारी
विज्ञापन
विज्ञापन
एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के गांव भगवानपुर में एक नवंबर को राहुल की गोली मारकर हत्या की गई थी। पुलिस ने मृतक के पिता टेकचंद की ओर से अज्ञात में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने जांच पड़ताल के दौरान प्रकाश में आए मृतक राहुल की पत्नी अंजलि और उसके दोस्त अजय को गिरफ्तार कर बृहस्पतिवार को हत्याकांड का खुलासा कर दिया।
पूछताछ का विवरण- अजय ने पूछताछ में बताया कि मेरा मृतक राहुल की पत्नि अजली से लगभग डेढ़ वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था, मैं कई बार अंजली को होटल भी लेकर गया और नौका मिलने पर हम लोग मृतक राहूल के घर पर भी मिलते थे, 15 दिन पहले जब में अंजली से मिलने उसके घर गया तो राहुल ने हमे देख लिया और मेरे व अजली के अवैध संबंधों के बारे में राहुल को जानकारी हो गयी, जिस बाद को लेकर राहुल ने अंजली से झगड़ा भी किया।
तभी से अंजली रोज-रोज कहती थी कि राहुल को रास्ते से हटा दो बाद में हम दोनों एक साथ रहेंगे। इसी बीच कई बार राहुल का मुझसे भी झगडा हुआ। घटना से एक दिन पहले भी मेरा और राहुल का गाँव के बाहर नन्दिन पर इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था।
एक नवंबर को मैने राहुल को मारने का प्लान बनाया जिसके बारे में मैने अंजली को भी बताया फिर मैंने उसी दिन देर शाम को लगभग 8.00 बजे राहुल को फोन कर अपने व अजली के बारे में कुछ बात करने की बात कहकर घर से बाहर बुलाया।
जैसा मैने प्लान बनाया था वैसे ही राहुल से झगडा करने लगा तो इसी बीच राहुल के मोवाइल पर फोन आ गया राहुल फोन पर बात करने में उलझ गया तो मौका मिलते ही तमंचा निकालकर एक गोली सामने से मार दी। गोली लगते ही राहुल भाग निकला। फिर एक गोली पीछे से मारी राहुल गिर गया फिर एक गोली सामने सीने पर मार दी। राहुल को मार दिया। राहुल को मारने के बाद मैंने अजली को फोन करके बताया की मैंने राहुल का काम खत्म कर दिया।
जैसा मैने प्लान बनाया था वैसे ही राहुल से झगडा करने लगा तो इसी बीच राहुल के मोवाइल पर फोन आ गया राहुल फोन पर बात करने में उलझ गया तो मौका मिलते ही तमंचा निकालकर एक गोली सामने से मार दी। गोली लगते ही राहुल भाग निकला। फिर एक गोली पीछे से मारी राहुल गिर गया फिर एक गोली सामने सीने पर मार दी। राहुल को मार दिया। राहुल को मारने के बाद मैंने अजली को फोन करके बताया की मैंने राहुल का काम खत्म कर दिया।