{"_id":"6931d24b100f998f2004f5c3","slug":"crime-news-in-district-pilibhit-news-c-121-1-pbt1009-149226-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: घर में फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: घर में फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Thu, 04 Dec 2025 11:56 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पीलीभीत। गौहनियां मार्ग पर बुधवार शाम एक विवाहिता ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची सुनगढ़ी पुलिस और फील्ड यूनिट टीम ने मौके पर जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में परिजनों की ओर से किसी तरह का आरोप सामने नहीं आया है।
थाना सुनगढ़ी क्षेत्र निवासी सारिका देवी (37) पत्नी अनुज कुमार बुधवार शाम घर में अकेली थीं। बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। कुछ देर बाद जब बच्चे लौटे तो घर अंदर से बंद मिला। इस पर उन्होंने शोर मचाया और पड़ोसी एकत्र हो गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। सुनगढ़ी इंस्पेक्टर नरेश त्यागी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। छत पर जाकर देखा तो विवाहिता पंखे से फंदा लगाकर लटकी हुई मिली। फील्ड यूनिट टीम ने घटनास्थल पर साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने शव को उतारकर पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पति बरेली के क्योलिड़या ब्लॉक में नौकरी करते हैं। परिवार के लोगों के आने के बाद पुलिस ने घटनाक्रम की जानकारी दी। इंस्पेक्टर नरेश त्यागी ने बताया कि मृतका के मायके या किसी पक्ष ने अब तक कोई तहरीर नहीं दी है। मृतका की शादी को 16 वर्ष हो चुके हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
Trending Videos
थाना सुनगढ़ी क्षेत्र निवासी सारिका देवी (37) पत्नी अनुज कुमार बुधवार शाम घर में अकेली थीं। बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। कुछ देर बाद जब बच्चे लौटे तो घर अंदर से बंद मिला। इस पर उन्होंने शोर मचाया और पड़ोसी एकत्र हो गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। सुनगढ़ी इंस्पेक्टर नरेश त्यागी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। छत पर जाकर देखा तो विवाहिता पंखे से फंदा लगाकर लटकी हुई मिली। फील्ड यूनिट टीम ने घटनास्थल पर साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने शव को उतारकर पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पति बरेली के क्योलिड़या ब्लॉक में नौकरी करते हैं। परिवार के लोगों के आने के बाद पुलिस ने घटनाक्रम की जानकारी दी। इंस्पेक्टर नरेश त्यागी ने बताया कि मृतका के मायके या किसी पक्ष ने अब तक कोई तहरीर नहीं दी है। मृतका की शादी को 16 वर्ष हो चुके हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन