{"_id":"6931d280d7988c89fe0653f0","slug":"people-face-the-problems-pilibhit-news-c-121-1-pbt1005-149252-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: कार की टक्कर से वनकटी रेलवे फाटक हुआ क्षतिग्रस्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: कार की टक्कर से वनकटी रेलवे फाटक हुआ क्षतिग्रस्त
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Thu, 04 Dec 2025 11:57 PM IST
विज्ञापन
टूटी पड़ी वनकटी रेलवे फाटक। स्रोत राहगीर।
विज्ञापन
पीलीभीत। कार की टक्कर लगने से वनकटी रेलवे फाटक क्षतिग्रस्त हो गया। इससे वहां पर अफरातफरी मच गई। तीन घंटे तक रेलवे फाटक पर आवागमन प्रभावित रहा। सेफ्टी जंजीर के सहारे वहां की ट्रेनों को निकाला गया। मामले की सूचना पर पहुंची टनकपुर आरपीएफ ने मौके का निरीक्षण किया।
शहर के वनकटी चौकी से महोफ गेट नंबर एक जाने वाले मार्ग पर कचहरी के आगे रेलवे क्रॉसिंग है। दोपहर करीब एक बजे पैसेंजर ट्रेन के आने के दौरान गेट का बंद किया जा रहा था। इस दौरान महोफ गेट नंबर एक की ओर से आ रही कार ने उसमें टक्कर मार दी। इससे रेलवे फाटक क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद टनकपुर की ओर से आ रही ट्रेन को सेफ्टी जंजीर के सहारे निकाला गया। मौके पर मौजूद लोगों ने कार चालक को कार के साथ पकड़ लिया। इस मामले की जानकारी आरपीएफ टनकपुर को दी गई। इसके बाद सूचना पर पहुंची टीम चालक को अपने साथ लेकर वहां से चली गई।
तीन घंटे से ज्यादा आवागमन रहा प्रभावित
-कार की टक्कर से रेलवे फाटक काफी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। मामले की सूचना पर मेंटीनेंस टीम भी मौके पर पहुंच गई। करीब तीन घंटे से अधिक मशक्कत के बाद वहां फाटक को सही किया जा सका। इसके बाद फाटक के सहारे ट्रेनों को निकाला। इस बीच कर्मचारियों को ट्रेन निकलवाने में काफी परेशानी हुई।
किसी वाहन से रेलवे फाटक क्षतिग्रस्त हो गया। मामले की सूचना पर आरपीएफ टनकपुर ने मौके का निरीक्षण किया है। मरम्मत टीम ने कार्य कर उसे सही कर दिया है।- देवेंद्र सिंह, स्टेशन अधीक्षक
Trending Videos
शहर के वनकटी चौकी से महोफ गेट नंबर एक जाने वाले मार्ग पर कचहरी के आगे रेलवे क्रॉसिंग है। दोपहर करीब एक बजे पैसेंजर ट्रेन के आने के दौरान गेट का बंद किया जा रहा था। इस दौरान महोफ गेट नंबर एक की ओर से आ रही कार ने उसमें टक्कर मार दी। इससे रेलवे फाटक क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद टनकपुर की ओर से आ रही ट्रेन को सेफ्टी जंजीर के सहारे निकाला गया। मौके पर मौजूद लोगों ने कार चालक को कार के साथ पकड़ लिया। इस मामले की जानकारी आरपीएफ टनकपुर को दी गई। इसके बाद सूचना पर पहुंची टीम चालक को अपने साथ लेकर वहां से चली गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
तीन घंटे से ज्यादा आवागमन रहा प्रभावित
-कार की टक्कर से रेलवे फाटक काफी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। मामले की सूचना पर मेंटीनेंस टीम भी मौके पर पहुंच गई। करीब तीन घंटे से अधिक मशक्कत के बाद वहां फाटक को सही किया जा सका। इसके बाद फाटक के सहारे ट्रेनों को निकाला। इस बीच कर्मचारियों को ट्रेन निकलवाने में काफी परेशानी हुई।
किसी वाहन से रेलवे फाटक क्षतिग्रस्त हो गया। मामले की सूचना पर आरपीएफ टनकपुर ने मौके का निरीक्षण किया है। मरम्मत टीम ने कार्य कर उसे सही कर दिया है।- देवेंद्र सिंह, स्टेशन अधीक्षक