{"_id":"6931d2fca5185d88fe01ae48","slug":"people-face-the-problems-pilibhit-news-c-121-1-pbt1010-149268-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: एफआरके ऑर्डर नहीं करने वाले राइसमिलों का लाइसेंस होगा निरस्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: एफआरके ऑर्डर नहीं करने वाले राइसमिलों का लाइसेंस होगा निरस्त
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Thu, 04 Dec 2025 11:59 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पीलीभीत। धान खरीद को लेकर अब केंद्रों पर खरीद प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए वीडियोग्राफी कराई जाएगी। विभाग ने अपनी खरीद का आंकड़ा पेश करने के साथ अग्रिम तैयारियों का भी जिक्र किया है। अब तक 51 केंद्र प्रभारियों की लापरवाही का उनका वेतन भी रोका है। साथ ही एफआरके (फोर्टिफाइड राइस कर्नेल) ऑर्डर नहीं करने वाले राइसमिलों का लाइसेंस निरस्त करने के निर्देश दिए।
जिले में अब तक 10,970 किसानों से 82,301.24 मी.टन धान की खरीद खाद्य विभाग सहित सभी क्रय एजेंसियां मिलकर कर चुकी हैं। इसमें से किसानों को 91 प्रतिशत के साथ 16,703 लाख रुपये का भुगतान भी किया जा चुका है। प्रशासन ने क्रय केंद्रों पर निरीक्षण में लापरवाही मिलने पर 51 क्रय केंद्र प्रभारियों का वेतन रोका। एक बिचौलिए पर एफआईआर दर्ज करते हुए कई जिम्मेदार अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस भी दिया। धान क्रय की पारदर्शिता के लिए सभी केंद्रों पर 100 प्रतिशत वीडियोग्राफी कराई जाएगी। एग्रीमेंट न करने वाली और एफआरके ऑर्डर न करने वाली राइस मिलों पर लाइसेंस निरस्त कर ब्लैकलिस्ट की कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
जिले में अब तक 10,970 किसानों से 82,301.24 मी.टन धान की खरीद खाद्य विभाग सहित सभी क्रय एजेंसियां मिलकर कर चुकी हैं। इसमें से किसानों को 91 प्रतिशत के साथ 16,703 लाख रुपये का भुगतान भी किया जा चुका है। प्रशासन ने क्रय केंद्रों पर निरीक्षण में लापरवाही मिलने पर 51 क्रय केंद्र प्रभारियों का वेतन रोका। एक बिचौलिए पर एफआईआर दर्ज करते हुए कई जिम्मेदार अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस भी दिया। धान क्रय की पारदर्शिता के लिए सभी केंद्रों पर 100 प्रतिशत वीडियोग्राफी कराई जाएगी। एग्रीमेंट न करने वाली और एफआरके ऑर्डर न करने वाली राइस मिलों पर लाइसेंस निरस्त कर ब्लैकलिस्ट की कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन