{"_id":"6931d2af539f283c410ba139","slug":"people-face-the-problems-pilibhit-news-c-121-1-pbt1010-149238-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: लटकते होर्डिंग स्टैंड से हादसे का खतरा, बिजली के तारों पर हो रहा प्रचार प्रसार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: लटकते होर्डिंग स्टैंड से हादसे का खतरा, बिजली के तारों पर हो रहा प्रचार प्रसार
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Thu, 04 Dec 2025 11:57 PM IST
विज्ञापन
बिजली के तारों व खंभे से रूकी होर्डिंग। संवाद
विज्ञापन
पीलीभीत। अवैध होर्डिंग स्टैंडों से शहर पटा हुआ है। मुख्य मार्गों से लेकर हाईवे तक जहां कहीं भी जगह मिल रही है, कारोबारी अवैध स्टैंड लगाकर धड़ल्ले से प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। दूसरी ओर बिजली के तार, फ्लाईओवर भी प्रचार-प्रसार के लिए निशाने पर हैं। मुख्य बाजार में राजनीतिक, व्यापार की होर्डिंग ने बिजली के तारों को जकड़ रखा है। फ्लाईओवर पर तो अवैध तरह से स्टैंड लटके हुए हैं जो ज्यादा प्रचार की होड़ में हादसे का सबब बने हुए हैं।
शहर में सैंकड़ों की संख्या में अवैध होर्डिंग स्टैंड लगे हैं। हाईवे से लेकर शहर के मुख्य नगर पालिका क्षेत्र में जगह-जगह कारोबारियों ने अपने स्टैंड लगा रखे हैं जो लगभग मानक विपरीत है। कहीं लटके, कहीं गिरते स्टैंड हादसे का सबब बने हुए हैं। अब कारोबारियों ने शहर के नौगवां फ्लाईओवर को अपना निशाना बनाया हुआ है। लोगों की ज्यादा नजरें प्रचार-प्रसार के लिए लगे होर्डिंग पर पहुंच पाए, इसलिए होर्डिंगों को मानक विपरीत टांग रखा है। इससे हादसे का खतरा है। शहर के बिजली के तारों को भी होर्डिंग ने ढक रखा है, इससे बिजली व्यवस्था खराब होने का डर बना रहता है। हालांकि प्रचार-प्रसार के इन अवैध कारोबारियों पर नगर पालिका मेहरबान है, इन पर कभी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। इससे शहर की तस्वीर बिगड़ रही है।
राजनीतिक होर्डिंग की संख्या रहती है ज्यादा
अपनी राजनीति चमकाने के लिए शहर की सूरत बिगाड़ रहे लोगों ने तारों से लेकर क्षतिग्रस्त खंभों और हाईवे की सड़क के किनारे अपने होर्डिंग लगाने की व्यवस्था कर रखी है। इन पर कर नहीं देना होता है, जबकि स्टैंड लगभग अवैध ही रहते हैं।
जल्द ही शहर के तारों से अवैध होर्डिंग फ्लैक्स हटाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। साथ ही फ्लाईओवर पर लगे स्टैंड भी चिह्नित कराए जाएंगे। - संजीव कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका
Trending Videos
शहर में सैंकड़ों की संख्या में अवैध होर्डिंग स्टैंड लगे हैं। हाईवे से लेकर शहर के मुख्य नगर पालिका क्षेत्र में जगह-जगह कारोबारियों ने अपने स्टैंड लगा रखे हैं जो लगभग मानक विपरीत है। कहीं लटके, कहीं गिरते स्टैंड हादसे का सबब बने हुए हैं। अब कारोबारियों ने शहर के नौगवां फ्लाईओवर को अपना निशाना बनाया हुआ है। लोगों की ज्यादा नजरें प्रचार-प्रसार के लिए लगे होर्डिंग पर पहुंच पाए, इसलिए होर्डिंगों को मानक विपरीत टांग रखा है। इससे हादसे का खतरा है। शहर के बिजली के तारों को भी होर्डिंग ने ढक रखा है, इससे बिजली व्यवस्था खराब होने का डर बना रहता है। हालांकि प्रचार-प्रसार के इन अवैध कारोबारियों पर नगर पालिका मेहरबान है, इन पर कभी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। इससे शहर की तस्वीर बिगड़ रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
राजनीतिक होर्डिंग की संख्या रहती है ज्यादा
अपनी राजनीति चमकाने के लिए शहर की सूरत बिगाड़ रहे लोगों ने तारों से लेकर क्षतिग्रस्त खंभों और हाईवे की सड़क के किनारे अपने होर्डिंग लगाने की व्यवस्था कर रखी है। इन पर कर नहीं देना होता है, जबकि स्टैंड लगभग अवैध ही रहते हैं।
जल्द ही शहर के तारों से अवैध होर्डिंग फ्लैक्स हटाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। साथ ही फ्लाईओवर पर लगे स्टैंड भी चिह्नित कराए जाएंगे। - संजीव कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका

बिजली के तारों व खंभे से रूकी होर्डिंग। संवाद

बिजली के तारों व खंभे से रूकी होर्डिंग। संवाद