{"_id":"69484f7c467efe18970308d0","slug":"351-lakh-voters-may-be-removed-from-the-list-raebareli-news-c-101-slko1031-147349-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: सूची से हट सकते 3.51 लाख मतदाता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: सूची से हट सकते 3.51 लाख मतदाता
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Mon, 22 Dec 2025 01:20 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रायबरेली। मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) में जिले में 79 हजार से अधिक वोटर खोजे नहीं मिले हैं। 28 हजार से अधिक वोटर एक से अधिक स्थानों की सूची में दर्ज पाए गए। 1.70 लाख से अधिक मतदाता कहीं दूसरी जगह शिफ्ट हो गए हैं। 67 हजार से अधिक वोटरों की मौत हो गई है। जिले में 3.51 लाख से अधिक वोटरों के नाम मतदाता सूची से बाहर किए जा सकते हैं।
जिले में वोटरलिस्ट के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के तहत मतदाताओं के एसआईआर फार्म भरवाने का काम पूरा हो चुका है। अब अधूरे आवेदनों को पूर्ण कराने का काम चल रहा है। गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन और मैपिंग की जा रही है। एसआईआर के दौरान जिले में 3,51,666 वोटरों में कुछ न कुछ खामियां मिली हैं। बीएलओ को जिले में 79133 वोटर गांवों में नहीं मिले। उनके संबंध में कोई जानकारी भी उन्हें नहीं मिली।
गायब वोटरों को खोजने का काम चल रहा है। समय से जो वोटर नहीं मिलेंगे, उनके नाम मतदाता सूची से हटाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। जिले में 67834 वोटर मृतक मिले। 170738 ऐसे मतदाता मिले जो अब अन्य स्थानों पर बस गए हैं, लेकिन मतदाता सूची में उनके नाम दर्ज हैं। जिले में कुल 351666 वोटरों की जांच की जा रही है। इन वोटरों के नाम सूची से बाहर किए जा सकते हैं।
28747 मतदाताओं के दो जगह नाम
एसआईआर में विधानसभा क्षेत्रों में बीएलओ की जांच में 28747 मतदाता ऐसे मिले हैं, जिनका दो-दो जगहों पर नाम दर्ज है। ऐसे मतदाताओं से भी बीएलओ फाॅर्म भरवा रहे हैं। किसी एक जगह से उनका नाम वोटर लिस्ट से कटेगा। अधिकारी भी इस तरह के नामों का खुद भी मिलान कर रहे हैं। इसके लिए मतदाताओं से एक जगह का प्रमाण भी ले रहे हैं।
ये वोटर सूची से हो सकते बाहर
मृतक - 67834
मौके पर मिले नहीं - 79133
शिफ्टेड - 170738
दो जगह दर्ज - 28747
अन्य - 5214
कुल - 351666
एसआईआर फार्म भरवाने का काम पूरा हो गया है। गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन और मैपिंग की जा रही है। 3.51 लाख से अधिक वोटरों को चिह्नित किया गया है। साक्ष्य न देने पर सूची से नाम बाहर किए जा सकते हैं।
- सिद्धार्थ, एडीएम प्रशासन
Trending Videos
जिले में वोटरलिस्ट के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के तहत मतदाताओं के एसआईआर फार्म भरवाने का काम पूरा हो चुका है। अब अधूरे आवेदनों को पूर्ण कराने का काम चल रहा है। गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन और मैपिंग की जा रही है। एसआईआर के दौरान जिले में 3,51,666 वोटरों में कुछ न कुछ खामियां मिली हैं। बीएलओ को जिले में 79133 वोटर गांवों में नहीं मिले। उनके संबंध में कोई जानकारी भी उन्हें नहीं मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन
गायब वोटरों को खोजने का काम चल रहा है। समय से जो वोटर नहीं मिलेंगे, उनके नाम मतदाता सूची से हटाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। जिले में 67834 वोटर मृतक मिले। 170738 ऐसे मतदाता मिले जो अब अन्य स्थानों पर बस गए हैं, लेकिन मतदाता सूची में उनके नाम दर्ज हैं। जिले में कुल 351666 वोटरों की जांच की जा रही है। इन वोटरों के नाम सूची से बाहर किए जा सकते हैं।
28747 मतदाताओं के दो जगह नाम
एसआईआर में विधानसभा क्षेत्रों में बीएलओ की जांच में 28747 मतदाता ऐसे मिले हैं, जिनका दो-दो जगहों पर नाम दर्ज है। ऐसे मतदाताओं से भी बीएलओ फाॅर्म भरवा रहे हैं। किसी एक जगह से उनका नाम वोटर लिस्ट से कटेगा। अधिकारी भी इस तरह के नामों का खुद भी मिलान कर रहे हैं। इसके लिए मतदाताओं से एक जगह का प्रमाण भी ले रहे हैं।
ये वोटर सूची से हो सकते बाहर
मृतक - 67834
मौके पर मिले नहीं - 79133
शिफ्टेड - 170738
दो जगह दर्ज - 28747
अन्य - 5214
कुल - 351666
एसआईआर फार्म भरवाने का काम पूरा हो गया है। गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन और मैपिंग की जा रही है। 3.51 लाख से अधिक वोटरों को चिह्नित किया गया है। साक्ष्य न देने पर सूची से नाम बाहर किए जा सकते हैं।
- सिद्धार्थ, एडीएम प्रशासन
