{"_id":"69484fa9f18bfd24400be155","slug":"villagers-protested-against-the-poor-condition-of-kudwal-road-raebareli-news-c-101-1-slko1031-147319-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: कुड़वल मार्ग की बदहाली के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: कुड़वल मार्ग की बदहाली के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Mon, 22 Dec 2025 01:21 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रायबरेली। कुड़वल मार्ग की बदहाली के खिलाफ रविवार को ग्रामीण सड़क पर उतर आए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अफसरों के खिलाफ नारेबाजी की। आरोप लगाया कि कई साल बीते गए लेकिन सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई है। रोजाना 20 हजार लोग इस रास्ते से गुजरते हैं लेकिन सड़क बदहाल पड़ी है।
सरेनी विधानसभा क्षेत्र में रायबरेली-लालगंज से कुड़वल मार्ग निकला है, जो कठगर होते हुए डलमऊ-फतेहपुर रोड पर जाकर मिला है। इस मार्ग से कुड़वल, बदई का पुरवा, बलापुर, भीरा गोंविंदपुर, नरपतगंज, तेरुखा, देवन्ना, सीतारामपुर, मटिहा नारी, केसरवा, हजियापुर, भोला का पुरवा, पूरे कालू, रंजीतपुर लोनारी समेत अन्य गांवों के करीब 20 हजार लोगों का प्रतिदिन आना जाना रहता है।
सड़क मरम्मत न होने पर सुबह वरिष्ठ अधिवक्ता विकास त्रिपाठी, संजय मिश्रा, राजू श्रीवास्तव, सूरज राजपूत, रमाकांत लोधी, मोहित त्रिपाठी आदि ने प्रदर्शन किया। सभी ने कहा कि विभाग के अफसरों के साथ डीएम, जनप्रतिनिधियों से कई बार सड़क मरम्मत कराने की मांग की गई, लेकिन नतीजा सिफर है। 10 साल से ज्यादा समय से सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई है। गांव के पास तो गड्ढा हो गया है। इससे आए दिन लोग चोटिल हो रहे हैं।
पानी निकासी न होने से गहराई समस्या : एक्सईएन
लोक निर्माण विभाग खंड द्वितीय के एक्सईएन प्रमोद कुमार राणा का कहना है कि सड़क की मरम्मत कराई गई थी। आबादी क्षेत्र में पानी निकासी की व्यवस्था नहीं है। इससे पानी सड़क पर भर जाता है। हालांकि जहां पर सडक़ पर गड्ढे हैं, वहां पर मरम्मत का कार्य जल्द करा दिया जाएगा।
Trending Videos
सरेनी विधानसभा क्षेत्र में रायबरेली-लालगंज से कुड़वल मार्ग निकला है, जो कठगर होते हुए डलमऊ-फतेहपुर रोड पर जाकर मिला है। इस मार्ग से कुड़वल, बदई का पुरवा, बलापुर, भीरा गोंविंदपुर, नरपतगंज, तेरुखा, देवन्ना, सीतारामपुर, मटिहा नारी, केसरवा, हजियापुर, भोला का पुरवा, पूरे कालू, रंजीतपुर लोनारी समेत अन्य गांवों के करीब 20 हजार लोगों का प्रतिदिन आना जाना रहता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सड़क मरम्मत न होने पर सुबह वरिष्ठ अधिवक्ता विकास त्रिपाठी, संजय मिश्रा, राजू श्रीवास्तव, सूरज राजपूत, रमाकांत लोधी, मोहित त्रिपाठी आदि ने प्रदर्शन किया। सभी ने कहा कि विभाग के अफसरों के साथ डीएम, जनप्रतिनिधियों से कई बार सड़क मरम्मत कराने की मांग की गई, लेकिन नतीजा सिफर है। 10 साल से ज्यादा समय से सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई है। गांव के पास तो गड्ढा हो गया है। इससे आए दिन लोग चोटिल हो रहे हैं।
पानी निकासी न होने से गहराई समस्या : एक्सईएन
लोक निर्माण विभाग खंड द्वितीय के एक्सईएन प्रमोद कुमार राणा का कहना है कि सड़क की मरम्मत कराई गई थी। आबादी क्षेत्र में पानी निकासी की व्यवस्था नहीं है। इससे पानी सड़क पर भर जाता है। हालांकि जहां पर सडक़ पर गड्ढे हैं, वहां पर मरम्मत का कार्य जल्द करा दिया जाएगा।
