{"_id":"69484fd087caa21e6c049d16","slug":"cm-housing-installment-reached-214-accounts-raebareli-news-c-101-1-rai1002-147352-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: 214 के खातों में पहुंची सीएम आवास की किस्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: 214 के खातों में पहुंची सीएम आवास की किस्त
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Mon, 22 Dec 2025 01:21 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रायबरेली। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत जिले में 722 लाभार्थियों को पहली किस्त देने का काम शुरू हो गया है। 465 लाभार्थियों को पहली किस्त देने की प्रक्रिया पूरी की गई, जिसमें 214 लाभार्थियों के खातों में पहली किस्त पहुंच गई। पहली बार जिले के पांच सपेरों को भी सीएम आवास के लिए पहली किस्त जारी की गई है। ब्लॉक के अधिकारियों को लाभार्थियों के आवासों का निर्माण शुरू कराकर दूसरी किस्त के डिमांड के निर्देश दिए गए हैं।
जिले में अब तक 3909 पात्रों के लिए मुख्यमंत्री आवासों के निर्माण का काम पूरा हो चुका है। पात्रों की श्रेणी बढ़ने के बाद जिले में सपेरा (सपेरिया) को योजना का लाभ दिया गया है। जिले में 722 लक्ष्य के सापेक्ष सभी आवास स्वीकृत किए जा चुके हैं। जिले स्तर पर 465 लाभार्थियों को पहली किस्त देने के लिए प्रक्रिया पूरी करके डिमांड शासन को भेजी गई है। इसमें 214 लाभार्थियों के खातों में पहली किस्त के रूप में 40-40 हजार रुपये भेजे गए हैं।
डीआरडीए के परियोजना निदेशक सतीश प्रसाद मिश्रा ने बताया कि इस साल जिले को 722 मुख्यमंत्री आवासों का लक्ष्य मिला है। लक्ष्य के सापेक्ष 214 लाभार्थियों के खातों में किस्त पहुंच गई है। शेष लाभार्थियों के खातों में भी इसी माह पहली किस्त पहुंच जाएगी। पांच सपेरों को भी किस्त दी गई है। समय से आवासों का निर्माण शुरू कराकर उन्हें पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए हैं।
Trending Videos
जिले में अब तक 3909 पात्रों के लिए मुख्यमंत्री आवासों के निर्माण का काम पूरा हो चुका है। पात्रों की श्रेणी बढ़ने के बाद जिले में सपेरा (सपेरिया) को योजना का लाभ दिया गया है। जिले में 722 लक्ष्य के सापेक्ष सभी आवास स्वीकृत किए जा चुके हैं। जिले स्तर पर 465 लाभार्थियों को पहली किस्त देने के लिए प्रक्रिया पूरी करके डिमांड शासन को भेजी गई है। इसमें 214 लाभार्थियों के खातों में पहली किस्त के रूप में 40-40 हजार रुपये भेजे गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीआरडीए के परियोजना निदेशक सतीश प्रसाद मिश्रा ने बताया कि इस साल जिले को 722 मुख्यमंत्री आवासों का लक्ष्य मिला है। लक्ष्य के सापेक्ष 214 लाभार्थियों के खातों में किस्त पहुंच गई है। शेष लाभार्थियों के खातों में भी इसी माह पहली किस्त पहुंच जाएगी। पांच सपेरों को भी किस्त दी गई है। समय से आवासों का निर्माण शुरू कराकर उन्हें पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए हैं।
