{"_id":"6948504a3e04ad48c30e794d","slug":"teenager-dies-after-being-hit-by-an-out-of-control-car-raebareli-news-c-101-1-slp1006-147335-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: बेकाबू कार की टक्कर से किशोरी की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: बेकाबू कार की टक्कर से किशोरी की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Mon, 22 Dec 2025 01:23 AM IST
विज्ञापन
रिया की मौत के बाद सीएचसी लालंगज परिसर में रोते परिजन।
विज्ञापन
लालगंज। बेकाबू कार ने रविवार को बहाई गांव की रहने वाली रिया (15) को टक्कर मार दी। इससे उसकी मौत हो गई। हादसे में साइकिल क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
रिया पुत्री स्व. पवन मौर्य दोपहर करीब दो बजे अपनी दादी रामश्री को गांव की बाजार छोड़कर साइकिल से घर लौट रही थी। डलमऊ रोड पार करते समय बेकाबू कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई। लोगों की मदद से रिया को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकाें ने मृत घोषित कर दिया।
परिजन ने बताया कि रिया टीकर स्थित एक निजी विद्यालय में कक्षा 10 की छात्रा थी। वह दो बहनों में छोटी थी। करीब 10 वर्ष पहले बीमारी के कारण उनके पिता का निधन हो गया था।
हादसे की खबर मिलते ही मां मिथलेश और दादी रामश्री का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतका की मां ने कार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। लालगंज कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि कार को कब्जे में ले लिया गया है। चालक फरार है। घटना की जांच की जा रही है।
Trending Videos
रिया पुत्री स्व. पवन मौर्य दोपहर करीब दो बजे अपनी दादी रामश्री को गांव की बाजार छोड़कर साइकिल से घर लौट रही थी। डलमऊ रोड पार करते समय बेकाबू कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई। लोगों की मदद से रिया को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकाें ने मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजन ने बताया कि रिया टीकर स्थित एक निजी विद्यालय में कक्षा 10 की छात्रा थी। वह दो बहनों में छोटी थी। करीब 10 वर्ष पहले बीमारी के कारण उनके पिता का निधन हो गया था।
हादसे की खबर मिलते ही मां मिथलेश और दादी रामश्री का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतका की मां ने कार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। लालगंज कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि कार को कब्जे में ले लिया गया है। चालक फरार है। घटना की जांच की जा रही है।
